Bhagalpur News: जर्जर स्टेशन रोड का होगा जीर्णोद्धार, एनओसी मिलते ही तेजी से होगा काम
अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ईओ ने मालदा मंडल को भेजा पत्र
– पूर्व में दिशा की बैठक में मुख्य पार्षद ने उठाया था मामला
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
सुलतानगंज स्टेशन रोड की जर्जर सड़क व टूटे नाले से हर दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांवरिये भी नाला के पानी से बाबाधाम जाने को पैदल विवश होते हैं. नाला के टूट जाने से जर्जर सड़क पर नाला का पानी का जमाव हो जाता है. जिससे नाला का पानी सड़कों पर बहता है. जिसके कारण आम यात्री सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. तीन माह बारिश के दिनों में सड़क पर जलजमाव रहता है. जिसको लेकर विगत वर्ष दिशा की बैठक में नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने सड़क बनाने को लेकर रेलवे से एनओसी की मांग की थी. तत्कालीन डीएम ने रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम को एनओसी दिये जाने का निर्देश दिया था, लेकिन अबतक एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण नहीं किया जा सका था.
अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ईओ ने मालदा मंडल को भेजा पत्र
आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए प्राथमिकता से इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मालदा मंडल को एनओसी दिये जाने को लेकर पत्र भेजा है. ईओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड में नाला निर्माण एवं सड़क की मरम्मत हेतु मालदा डिविजन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना है. पत्र भेजा गया है. ईओ ने भेजे पत्र में बताया है कि रेलवे स्टेशन रोड सुलतानगंज का सड़क जर्जर है. नाला का उचित प्रबंधन के अभाव में जल जमाव रहता है. सड़क की मरम्मत व नाला का निर्माण कराना आवश्यक है. श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. मार्ग की मरम्मत एवं नाला निर्माण श्रावणी मेला प्रारंभ होने की पूर्व किया जाना अति आवश्यक है. जिसे लेकर मालदा मंडल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर/कॉडिनेशन को पत्र भेजते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है