Bhagalpur_News गांव की ही दो लड़के अगवा कर ले गये दिल्ली, किया दुष्कर्म

गांव की ही दो लड़के अगवा कर ले गये दिल्ली, किया दुष्कर्म

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:33 PM

खरीक के एक गांव के दो लड़कों ने गांव की नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म किया. लड़की के सूचना देने पर उसके पिता दिल्ली पहुंचे और बेटी को लेकर वापस लौटे. आनंद विहार एक्सप्रेस से उतरने के बाद लड़की को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की के शरीर और होंठ पर जख्म के निशान हैं. सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने प्राथमिक जानकारी लेने के बाद मामले की सूचना खरीक पुलिस को दी है. लड़की के पिता ने बताया कि 25 जून को उसकी पुत्री ट्यूशन जा रही थी. इसी दौरान गांव के दो लड़कों ने उसे अगवा कर लिया. काफी खोजबीन करने पर भी बेटी नहीं मिली. इसके चार दिन पहले उसकी पुत्री ने अपनी तस्वीर भेज कर सूचना दी. उक्त नंबर पर परिजनों ने संपर्क किया, तो पता चला कि वह दिल्ली में है. लड़की के पिता ने कहा कि इसके बाद वे दिल्ली के पहुंचे और बेटी को लेकर वापस लौटे. उसकी हालत बहुत खराब थी, इसलिए उसे सबसे पहले इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया. पिता ने बताया कि बेटी ने दोनों लड़कों का नाम बताते हुए कहा कि ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान दोनों ने उसका अपहरण कर लिया था. एक दिन उसे भागलपुर के किसी बिल्डिंग में रखा और उस दिन भी उसके साथ गलत काम किया गया. फिर उसे दिल्ली ले जाकर रखा गया था. इसी दौरान लड़की ने उसे सूचना दी.

बभनगामा में दो टोटो की भिड़ंत में सात वर्षीय बच्ची की मौत

बिहपुर प्रखंड के बभनगामा बाजार में दो टोटो के बीच हुई टक्कर में सात वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. मृतका खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कोलवारा निवासी विभूति मंडल की पुत्री मीना कुमारी है. घायल मीना को बिहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतका की मां बबीता देवी ने बताया कि उसका मायके खरीक के नवादा गांव में है. पांच जुलाई को उसकी बहन की शादी थी. वह पूरे परिवार के साथ नवादा आयी थी. शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग गांव से ही टोटो रिजर्व कर घर लौट रही थी. रविवार की रात करीब 11 बजे बभनगामा बाजार के पास सामने से आ रहे एक दूसरे टोटो से टक्कर हो गयी. इस क्रम में दूसरे टोटो के आइने का रॉड मीना के सर में धंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद दोनों वाहन चालक अपना-अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया, सात वर्षीय बच्ची असामयिक मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version