शतरंज प्रतियोगिता में दीप्रो घोष बने चैंपियन
जिला शतरंज संघ के बैनर तले बुधवार को क्राइस्ट चर्च डाइजेशन स्कूल में अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
जिला शतरंज संघ के बैनर तले बुधवार को क्राइस्ट चर्च डाइजेशन स्कूल में अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया और पांच राउंड का मुकाबला खेला गया. दीप्रो घोष पांच राउंड के मुकाबले के बाद साढ़े चार अंक प्राप्त कर चैंपियन बने. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि उपविजेता प्रखर चौरसिया बने, जबकि तृतीय व चतुर्थ स्थान पर क्रमशः शौर्य राज व अपूर्व शर्मा रहे. सफल खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व ई- प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. स्कूल की प्राचार्या प्रीति ने शतरंज में आगे आने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर डॉ अजय कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, आनंद शेखर, हेमंत कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे. ——————————————- पार्ट थ्री परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री की 20 जून से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा को लेकर कॉपी व प्रश्न पत्र तैयार है. परीक्षा को लेकर कॉपी की कोई कमी नहीं है. परीक्षा में करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. दूसरी तरफ विवि सूत्रों के अनुसार प्रैक्टिकल कॉपी की जरूरत पड़ सकती है. उन कॉपी की व्यवस्था की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल विषयों में छात्रों की संख्या दस हजार से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है