विवि में फैला गंदगी व कचरा
टीएमबीयू के सफाई कर्मी को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर काम करना बंद कर दिया है
टीएमबीयू के सफाई कर्मी को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर काम करना बंद कर दिया है. विवि में गदंगी व कचरा फैलने लगा है. विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा में कचरा यहां-वहां पड़ा है. नतीजतन शाखा में कचरा की सफाई नहीं हाेने से कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत पेश आ रही है. उधर, विवि के सफाई कर्मी विभाष पासवान, बड़कु, सुमंत कुमार, अशोक हरि, रवि हरि, नटवर हरि, दीपक ने कहा कि पारिश्रमिक नहीं मिलने से उनलोगों की स्थिति काफी खराब है. भुखमरी की स्थिति हो गयी है. पारिश्रमिक भुगतान को लेकर विवि आते है. लेकिन उनलोगों की नहीं सुनी जाती है.उन्होंने ने बताया कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक संविदा कर्मी की भांति काम लिया गया. लेकिन पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया. रजिस्ट्रार व एफओ से मामले में मिलने पर कुछ-कुछ बता एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस दौडाने का काम कराते हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तो विवि में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है