विवि में सफाई कर्मी धरना पर, कार्यालयों के बाहर व अंदर पसरा कचरा
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से पसरा विवि में गंदगी
फोटो – सिटी के बाहर
– विवि के सफाई कर्मियों को सात माह से मानदेय का नहीं किया गया है भुगतानवरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू प्रशासनिक भवन और परिसर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. भवन के विभिन्न शाखाओं के अलावा कार्यालयों के बाहर और अंदर गंदगी का अंबार है. कई कार्यालय में कर्मी ने खुद से ही झाड़ू लगा कर कार्यालय की सफाई की. ताकि काम सुचारु रूप से हो सके. उधर, सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर सोमवार से सफाई कर्मी विवि के प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिये. धरना पर बैठने वालों में विभाष पासवान, बड़कु, सुमंत कुमार, अशोक हरि, रवि हरि, नटवर हरि, दीपक आदि ने कहा कि वे लोग बार-बार रजिस्ट्रार व एफओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन काम लेता है. विवि प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, रजिस्ट्रार आवास, गेस्ट हाउस की साफ-सफाई उनलोगों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है. जब बकाया मानदेय के भुगतान के लिए अधिकारी के पास जाते हैं, तो घुमाने का काम किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है