-समर मेंटेनेंस के लिए क्यूआरटी टीम की है गठित लेकिन, पानी की परेशानी का नहीं हो रहा हल
वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में पानी की परेशानी को नगर निगम दूर नहीं कर पा रहा है. अभी दो दिन पहले बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने यह दावा किया था कि समर मेंटेनेंस के लिए क्यूआरटी टीम गठित की गयी है और जहां से भी पानी नहीं मिलने की शिकायत आती है, तो टीम जाकर परेशानी दूर करती है. टैंकर भेजने से पहले पानी की परेशानी दूर हो जाती है. इधर, हकीकत यह है कि पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. इसका ताजा उदाहरण वार्ड 50 स्थित मानिकपुर और आसपास का मुहल्ला है. बाेरिंग से 600 घराें में गंदे पानी की आपूर्ति हाे रही है. नगर निगम की टीम ने दाे बार इसकी जांच भी की पर लीकेज के मेन प्वाइंट काे नहीं खाेज सकी है. अब तीसरी बार शनिवार काे लीकेज खाेजने की तैयारी में है. दरअसल, यहां का एक बाेरिंग एक साल से खराब था. महीने भर पूर्व नया बाेरिंग लगाकर पानी ताे चालू कर दिया गया लेकिन, साल भर वहां के पाइप से जलापूर्ति नहीं हुई. इस बीच बुडकाे की ओर से जलापूर्ति व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पाइपलाइन का कार्य कराया गया. जलकल शाखा के कर्मचारियाें के अनुसार संभव है कि उसी वक्त कहीं पर पाइप फट गया हाेगा और उसका कनेक्शन नाले के पास से जुड़ गया होगा. गंदा पानी लाेगाें के घराें में पहुंचने लगा हाे. यह तो उनकी आशंका है लेकिन, काम सफलतापूर्वक नहीं हो सकी है, जिससे लोगों के घरों में गंदा पानी की सप्लाई हो रही है.
मोटर जलने और चाबी खराब होने से भी घरों को नहीं मिला पानी
तिलकामांझी इलाके में चाबी खराब हो जाने से कुछ क्षेत्रों में सुबह में जलापूर्ति नहीं हो सकी. वार्ड 44 के सकुल्लाहचक इलाके का प्याऊ खराब होने की वजह से पिछले दो दिनों से पानी की समस्या रही.
पानी का स्तर नीचे जाने की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में प्याऊ और डीप बोरिंग जवाब दे रहा है. पानी की समस्या बन रही है. वार्ड 44 के सकुल्लाहचक इलाके में लगा प्याऊ पिछले दो दिन पहले खराब हो गया था. इस वजह से आसपास के करीब 100 घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था. लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. नगर निगम की जलकल शाखा की ओर से इसे ठीक कराने का काम शुरू किया गया. जांच के बाद मोटर खराब मिला. जलकल शाखा की ओर से खराब मोटर को शुक्रवार को बदल दिया गया. इसके बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है. तिलकामांझी इलाके में भी पानी की सप्लाई शुक्रवार को प्रभावित रही. सुबह यहां लगी चाबी में खराबी आ गयी. पानी की सप्लाई ठप हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है