22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन व्यवस्था बंद होने से बाढ़पीड़ितों में मायूसी

टीएनबी कॉलेजिएट व हवाई अड्डा में भोजन व्यवस्था बंद करने के बाद सोमवार को बाढ़पीड़ितों के बीच मायूसी दिखी.

टीएनबी कॉलेजिएट व हवाई अड्डा में भोजन व्यवस्था बंद करने के बाद सोमवार को बाढ़पीड़ितों के बीच मायूसी दिखी. बाढ़पीड़ितों में जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश दिख रहा था, तो दूसरी ओर अपने जनप्रतिनिधि से ठगा महसूस कर रहे थे. बाढ़पीड़ितों का कहना था कि सोमवार को सड़क जाम करके विरोध जताने की योजना थी, लेकिन मालूम हुआ कि उनके मुखिया ही भोजन व्यवस्था को बंद कराने में प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ हैं.

चौवनिया दियारा के विंदेश्वरी महतो ने बताया कि उनके मुखिया ने खुद पदाधिकारी को बताया कि गांव का पानी सूख गया है. इसलिए भोजन व्यवस्था बंद कर दी गयी. जबकि अब तो पानी फिर बढ़ने लगा है. यदि पानी की स्थिति स्थिर रहेगी, तो भी दुर्गा पूजा से पहले घर लौटने की स्थिति नहीं है. गांव में अभी ठेहुना भर पानी है. चारों तरफ अव्यवस्था है. सोमवार को भी टीएनबी कॉलेजिएट से कचरा का उठाव नहीं हुआ. केवल नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भेजा रहा है. आशा देवी ने बताया कि भोजन के लिए जो टेंट व पंडाल बनाया गया था, उसे लगभग खोल लिया गया. कुछ बांस बांकी है. अब तो रूखा-सूखा खाकर रहने को विवश हैं. बाढ़ से बचाकर लाये गये अनाज से भोजन पका रहे हैं, जो कि अधिक दिन नहीं टिकेगा. कई बाढ़पीड़ित एक जगह जुटकर अपना-अपना आधार कार्ड जमा कर रहे थे, ताकि सरकारी लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें