Bhagalpur news भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा से कार्यकर्ताओं में निराशा
किसी भी राजनीतिक दल के लिए सांगठनिक चुनाव भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम होता है
किसी भी राजनीतिक दल के लिए सांगठनिक चुनाव भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम होता है. विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भाजपा ने प्रखंड के चार क्षेत्रों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. जब सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गयी, तो कट्टर व समर्पित कार्यकर्ता भौचक्क रह गये. एकमात्र पीरपैंती क्षेत्र से भाजपा नेता हरेराम शर्मा को छोड़ कर अन्य तीन अध्यक्षों की संगठन में अपनी कोई पहचान नहीं है. उन पर अपने परिजनों के विरासत से अध्यक्षता प्राप्त करने का कट्टर भाजपा कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं. पहले पूरे प्रखंड में सिर्फ एक ही अध्यक्ष मनोनीत होता था. पिछले दो टर्म से एक उत्तर व एक दक्षिण क्षेत्र के लिए अलग-अलग अध्यक्ष बनाये गये. इस बार पीरपैंती प्रखंड को चार भागों में बांट दिया गया, जिसमें पीरपैंती, बाराहाट, खवासपुर व बाखरपुर शामिल है. बाराहाट से घोषित अध्यक्ष के इस लोकसभा चुनाव में मतदाता भी नहीं होने की पुष्ट खबर है. खवासपुर के मंडल अध्यक्ष अभी भी जनसुराज पार्टी के पहले से ही घोषित उपाध्यक्ष हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगता है कि किसी सशक्त व प्रभावशाली नेता को पार्टी की दो-दो बार जीत बर्दाश्त नहीं हो रही है. वह संगठन को कमजोर करने में जुटा हैं. पार्टी समर्थकों ने जिला व प्रदेश कमेटी से मामले की जांच कराने व संगठन को बर्बाद करने वालों की पहचान कर अनुशासनात्मक करवाई करने की मांग की है, क्योंकि संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नही होता है.
राजद का सदस्यता अभियान आयोजित
सुलतानगंज राजद का एक दिवसीय सदस्यता अभियान कृष्णानंद हाई स्कूल मोड़ पर चलाया गया. कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व जिला राजद महासचिव शिशिर कुमार सिंह ने किया. मौके परचंद्रशेखर प्रसाद यादव, विश्वजीत कुशवाहा, नट बिहारी मंडल, रोहित यादव, मो मेराज, विवेकानंद यादव, कैलाश प्रसाद यादव, मो मंजूर, कई राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है