बिना इलाज जेएलएनएमसी से कर दिया डिस्चार्ज, मरीज परेशान

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग में गोली गलने के बाद भर्ती मरीज को रविवार डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजनों का आरोप था कि घायल मरीज के शरीर में गोली फंसी है. कहलगांव अनुमंडल के कुलकुलिया गांव के दीनबंधु शास्त्री (29)को गोली लगी थी. शनिवार दोपहर मरीज के परिजन लेकर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 11:07 PM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग में गोली गलने के बाद भर्ती मरीज को रविवार डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजनों का आरोप था कि घायल मरीज के शरीर में गोली फंसी है. कहलगांव अनुमंडल के कुलकुलिया गांव के दीनबंधु शास्त्री (29)को गोली लगी थी. शनिवार दोपहर मरीज के परिजन लेकर आये. सर्जरी विभाग में उसे भर्ती किया गया. भाकपा माले के मुकेश मुक्त ने इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी. डॉक्टर शाम को मरीज की जांच करने आये और दवा देकर चले गये.

परिजनों ने बताया कि गोली लगने के बाद सीधे मरीज को अस्पताल लेकर आये. यहां डॉक्टर ने करीब आधे घंटे के बाद देखा, तब तक शरीर से खून धीरे-धीरे निकल ही रहा था. नर्स आयी और पट्टी बांध कर चली गयी. रात भर हम लोग इसी तरह रहे. सुबह हमें कहा गया कि घर जाओ इलाज हो गया. सबौर के कुरपट गांव से गोपाल यादव शरीर में सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल आये. गार्ड ने सीधे पीएचसी जाने को कह दिया.

इस निर्देश के बाद मरीज ने अपने नेता जी का नाम लिया. उसे सदर अस्पताल जाने की सलाह दी गयी. रविवार को इमरजेंसी में डॉक्टर बहुत ही कम दिखे, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version