सबौर प्रखंड सभागार में सोमवार को अंचलाधिकारी सबौर की अध्यक्षता मे बाढ़ आपदा से जुड़ी अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने एनएच 80 पर खानकित्ता सहित अन्य पुल निर्माण स्थल के पास बाढ़ के समय वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था बनाने की मांग की है. बाढ़ कि स्थिति में सबौर मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाता है. इसके साथ ही ऊंचे स्थल पर राहत शिविर बनाने, मवेशी के लिए चारा के साथ आवश्यक दवाई व चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात की गयी. सबौर जमसी पथ पर लचका पथ पर कतरिया पुल के आसपास पानी का तेज बहाव होता है, यहां सुरक्षा का बेहतर प्रबंध करना होगा. बैठक में मिले प्रस्तावों को जिला मुख्यालय भेजने की बात स्थानीय अधिकारियों ने कही. बैठक में प्रखंड प्रमुख अभय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, पीएचसी प्रभारी डॉ शुभ्रा वर्मा, सबौर थाना के पदाधिकारी राजेश कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.
गोराडीह के गंगटी हाट से बाइक चोरी
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनूडीह सतजोरी पंचायत के गंगटी हाट के आसपास से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली. पीड़ित सोनूडीह गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बाइक लगा कर हाट में सामान खरीदारी करने गये थे. सामान खरीदारी कर वापस लौटे तो बाइक वहां से गायब थी. आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक युवक बाइक लेकर जगदीशपुर की ओर जा रहा है. घटना सोमवार शाम की है. पीड़ित बाइक मालिक ने गोराडीह थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है