कोविड डेडिकेटेड मायागंज अस्पताल में डिसइंफेक्शन टनल बेकार, थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं
कोविड डेडिकेटेड मायागंज अस्पताल में डिसइंफेक्शन टनल बेकार, थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं
भागलपुर. कोविड डेडिकेटेड मायागंज अस्पताल में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी फंड से लगाया गया डिसइंफेक्शन टनेल बेकार पड़ा है. यही स्थिति पुलिस लाइन व सदर अस्पताल में लगे टनल की है. मायागंज व सदर अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोग ऑटो व ई रिक्शा में बैठ कर व बिना सोशल व फिजिकल डिस्टैंसिंग की परवाह किये अस्पताल पहुंच रहे हैं. यहां आ रहे लोगों की न ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है न ही टनल शुरू होने से लोगों का शरीर सैनिटाइज हो रहा है.
मायागंज अस्पताल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर व आइसीयू से एसी का एग्जॉस्ट से निकल रही हवा से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन व नगर निगम की ओर से टनल को फिर से शुरू करने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.