नौ बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा, वेतन स्थगित
जिलाधिकारी ने नौ बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें शाहकुंड, जगदीशपुर, कहलगांव, पीरपैंती, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर व सबौर के बीडीओ हैं. बुधवार को प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक निर्धारित थी. डीएम ने उक्त बैठक की समीक्षा सुबह 10.30 बजे की.
जिलाधिकारी ने नौ बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें शाहकुंड, जगदीशपुर, कहलगांव, पीरपैंती, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर व सबौर के बीडीओ हैं. बुधवार को प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक निर्धारित थी. डीएम ने उक्त बैठक की समीक्षा सुबह 10.30 बजे की. समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में निर्देश दिये जाने के बावजूद बैठक में उपस्थिति का ब्योरा 11 बजे तक उक्त प्रखंडों से उपलब्ध नहीं करायी गयी. डीएम ने पत्र में कहा है कि यह अत्यंत ही खेदजनक है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारी के निर्देश की अवहेलना है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक उक्त बीडीओ का एक दिन का वेतन स्थगित रहेगा. डीएम ने की सहकारिता बैंक की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सहकारिता बैंक की समीक्षा की. वर्ष 2024-25 के लिए वित्त पोषण का निर्धारण करने के लिए उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट को डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करने के बाद डीएम ने कृषि के क्षेत्र में गत वर्ष 2023-24 में निर्धारित वित्त पोषण में छह प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 का वित्त पोषण निर्धारित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी के द्वारा वित्त पोषण निर्धारण करने के लिए उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का वित्त पोषण निर्धारित करने की भी सहमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है