9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र को लेकर विवाद, कुलपति के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत

Bhagalpur News: बीएन कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर विवाद गहरा गया. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि 21-22 अगस्त को कॉलेज का नैक (NAAC) से मूल्यांकन होना है.

Bhagalpur News: बीएन कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर विवाद गहरा गया. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि 21-22 अगस्त को कॉलेज का नैक (NAAC) से मूल्यांकन होना है. इसे लेकर नैक की पीयर टीम निर्धारित तिथि में कॉलेज आ रही है. ऐसे में बहुत सारी तैयारी व प्रतिदिन की रिपोर्ट नैक मुख्यालय को भेजनी होती है, ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने सिपाही भर्ती परीक्षा में असमर्थता जतायी थी.

विवि के कुलपति ने बैठक बुलायी

इसको लेकर दोनों तरफ से पत्राचार हाइलेवल तक किया गया। जब पूरे मामले की जानकारी विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल को हुई, तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों, बीएन व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों की बैठक बुलायी. इसमें कॉलेज के नैक मूल्यांकन व सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर मंथन किया. उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र व प्रतिनिधि के माध्यम से बीएन कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया. वीसी ने कहा कि कॉलेज का नैक मूल्यांकन निर्धारित है. ऐसे में कॉलेज की गतिविधि को प्रतिदिन नैक मुख्यालय से मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

जैमर से इंटरनेट सेवा बाधित होगा

परीक्षा के कारण जैमर लगाये जाने से कॉलेज का इंटरनेट व्यवस्था पूरी तरह बाधित होगा. इस कारण से नैक मूल्यांकन भी प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीएन कॉलेज के विकल्प में टीएमबीयू ने जिला प्रशासन को टीएनबी कॉलेज में परीक्षा का व्यवस्था कराने को लेकर पत्र लिखा. टीएनबी कॉलेज को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. मामले को लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी से लगातार संपर्क करते रहे. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम के अधिकारी बीएन कॉलेज पहुंचे. वहीं, कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार भी कॉलेज पहुंचे. दोनों तरफ से वार्ता हुई.

जिला प्रशासन ने कुलपति से फोन पर बात की

फिर एसडीओ सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कुलपति से मामले में फोन से बात की. अधिकारी ने वीसी से आग्रह किया कि सात व 11 अगस्त की परीक्षा बीएन कॉलेज में ही आयोजित करने का निर्देश दें, क्योंकि मुख्यालय से जारी एडमिट कार्ड में बीएन कॉलेज सेंटर का नाम छप चुका है. ये छात्रों को भी मिल चुका है. कुलपति ने पूरे मामले को सुनने के बाद केवल सात व 11 अगस्त को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए मंजूरी दी.

Also Read: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, डेंजर लेवल से इतना कम

टीएनबी को परीक्षा केंद्र बनाया जाए

साथ ही कहा कि 11 अगस्त के बाद होने वाली परीक्षा के लिए टीएनबी कॉलेज को केंद्र बनाया जाये. इसके बाद तीन दिनों से चल रहा कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच गतिरोध समाप्त हो गया है. वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन से उन्हें पत्र मिला है कि उनके कॉलेज में आगामी परीक्षा के लिए सेंटर बनाया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें