15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी के बीच नोक-झोंक

कोर्ट में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी के बीच नोक-झोंक

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एक कोर्ट में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी के बीच नोक-झोंक की घटना बुधवार को पूरे कोर्ट में चर्चा में रही. मामला इतना बढ़ गया कि डीबीए के अधिकारी इस बात की शिकायत लेकर जिला एवं सत्र न्यायधीश के पास पहुंचे. जहां न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता को भी बुलाया गया. काफी देर तक बातचीत चली. पूर्व में भी दाे बार अधिवक्ताओं की ओर से उक्त न्यायिक अधिकारी का विरोध करते हुए बहिष्कार किया गया था. डीबीए महासचिव अंजनी कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व में अधिवक्ताओं के साथ किये गये ऐसे व्यवहार के बाद डीबीए में बैठक की गयी थी. उन्होंने बताया कि डीबीए के अध्यक्ष वीरेश मिश्रा सहित अन्य प्रतिनिधि जिला जज से मामले को लेकर मिले हैं. उनसे आग्रह किया गया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाये. जिला जज द्वारा आश्वासन दिया गया है. अधिवक्ताओं ने लगाया काला बिल्ला जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने छपरा में वकील पिता-बेटे की हत्या को लेकर काला बिल्ला लगाकर बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें कि बिहार स्टेट काउंसिल के आह्वान पर सभी अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य में हिस्सा लिया. अधिवक्ताओं ने छपरा कांड में जल्द से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें