राधानगर में दो पक्षों के विवाद, थानाध्यक्ष ने सुलझाया

सजौर थाना क्षेत्र राधानगर गांव में सोमवार की सुबह कुआं में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से दो पक्षों में विवाद गहरा गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:55 AM

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र राधानगर गांव में सोमवार की सुबह कुआं में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से दो पक्षों में विवाद गहरा गया. सूचना पर सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और कुआं का निरीक्षण कर विवाद सुलझाने के प्रयास में घंटों कैंप किये. थानाध्यक्ष दोनों पक्ष की बात को सुन उठे विवाद को आपस में समझा बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष ने पुःन सजौर थाना में दो पक्षों के साथ बैठक कर उत्पन्न विवाद को सुलझा दिया. राधानगर गांव के बहियार में एक कुआं था. पानी की समस्या को देख एक पक्ष के ग्रामीणों ने कुआं सफाई का कार्य शुरू किया. कुआं सफाई के क्रम में आपत्ति जनक सामग्री मिलने से विवाद गहरा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और मामला तूल पकड़ने लगा. थानाध्यक्ष की तत्परता से विवाद थम गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों के साथ बैठक कर विवाद सुलझा दिया गया है. कोई तनाव नहीं है. राधानगर गांव में सोहार्द का माहौल है.

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

सन्हौला सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग मो शखावत(60), मो अब्दुल रहमान (35), मो साजिद (30), मो आजाद(25) गंभीर रूप से जख्मी हैं. एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज मायागंज मे चल रहा है. तीनों जख्मियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी मो अब्दुल रहमान के बयान पर मो जुबेर, मो शकूर, मो दाऊद, मो हलीम, मो फिरोज, मो जुनेद, मो इरफान, बीबी हसीना खातून, जुबेदा खातून व बीबी अधनिया खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि पुराने जमीन विवाद को लेकर सभी आरोपित लाठी, भाला खंती, गड़ास, पैना लेकर मेरे घर पर जान मारने की उद्देश्य से पहुंच गये और कहने लगा कि उक्त जमीन मेरी है. उस पर तुम लोग नहीं जाना. विरोध करने पर सभी लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये हैंं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version