सरकारी शिक्षक बनते ही बदला पति का व्यवहार, बेटी पैदा होने पर देने लगा ताने
सरकारी शिक्षक बनते ही बदला पति का व्यवहार, बेटी पैदा होने पर देने लगा ताने
पति द्वारा प्रतिाड़ित किये जाने की शिकायत लेकर शनिवार की देर रात एक महिला ने महिला थाना पहुंच कर शिकायत की थी. जिसके बाद महिला और उसके पति को रविवार को थाना बुलाया गया. थाना में महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों और उनके परिजनों को बैठाया गया. पति इस बात से पहले से ही खिजलाया हुआ था कि उसकी पत्नी ने उसकी शिकायत थाना में कर दी है. हालांकि करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों की सुनने और समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हुए. इसके बाद पति को आखिरी चेतावनी देकर पत्नी को ठीक से रखने की बात कह कर छोड़ा गया. बीपीएससी पास कर बना टीचर, तो बदला व्यवहार पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. शादी के समय उनके पति कुछ और काम करते थे. पर कुछ माह पूर्व हुए बीपीएससी की परीक्षा को निकालने के बाद पति सरकारी शिक्षक बन गये. इसी बीच वह गर्भवती भी हुई. जिसके बाद उन्हें बेटी हुई. नौकरी लगने के बाद से ही पति का व्यवहार बदल गया. बात-बात पर छोड़ने की बात कहते थे, तो कभी मायके चले जाने की बात कहते थे. उन्हें बेटी हुई तो खुश होने के बजाय पति ने उन्हें ताना देना शुरू कर दिया. बात जब हद से पार हो गयी तो वह मजबूरी में इस बात की शिकायत लेकर थाना पहुंची थी. थानाध्यक्ष एसआइ किरण सोनी ने बताया कि मामले में पति-पत्नी के बीच सुलह करवा आखिरी मौका दिया गया है. बावजूद अगर शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बीते कुछ दिनों से महिला थाना में फरियादियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध के विरुद्ध सख्ती अपनायी जा रही है. अगर मामला पारिवारिक है तो कोशिश की जाती है काउंसेलिंग कर मामले का हल निकाला जाये. इसके बाद भी जब बात नहीं बने तब मामले में केस दर्ज करने और गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है