कुलपति के हस्तक्षेप के बाद विवाद हुआ समाप्त

बीएन कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर विवाद गहरा गया. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि 21-22 अगस्त को कॉलेज का नैक से मूल्यांकन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:11 PM

बीएन कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर विवाद गहरा गया. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि 21-22 अगस्त को कॉलेज का नैक से मूल्यांकन होना है. इसे लेकर नैक की पियर टीम निर्धारित तिथि में कॉलेज आ रही है. ऐसे में बहुत सारी तैयारी व प्रतिदिन की रिपोर्ट नैक मुख्यालय को भेजनी होती है, ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने सिपाही भर्ती परीक्षा में असमर्थता जतायी थी. इसको लेकर दोनों तरफ से पत्राचार हाइलेवल तक किया गया, जब पूरे मामले की जानकारी विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल को हुई, तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों, बीएन व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों की बैठक बुलायी. इसमें कॉलेज के नैक मूल्यांकन व सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर मंथन किया. उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र व प्रतिनिधि के माध्यम से बीएन कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया. वीसी ने कहा कि कॉलेज का नैक मूल्यांकन निर्धारित है. ऐसे में कॉलेज की गतिविधि को प्रतिदिन नैक मुख्यालय से मॉनिटरिंग किया जा रहा है. परीक्षा के कारण जैमर लगाये जाने से कॉलेज का इंटरनेट व्यवस्था पूरी तरह बाधित होगा. इस कारण से नैक मूल्यांकन भी प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीएन कॉलेज के विकल्प में टीएमबीयू ने जिला प्रशासन को टीएनबी कॉलेज में परीक्षा का व्यवस्था कराने को लेकर पत्र लिखा. टीएनबी कॉलेज को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. मामले को लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी से लगातार संपर्क करते रहे. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम के अधिकारी बीएन कॉलेज पहुंचे. वहीं, कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार भी कॉलेज पहुंचे. दोनों तरफ से वार्ता हुई. फिर एसडीओ सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कुलपति से मामले में फोन से बात की. अधिकारी ने वीसी से आग्रह किया कि सात व 11 अगस्त की परीक्षा बीएन कॉलेज में ही आयोजित करने का निर्देश दें, क्योंकि मुख्यालय से जारी एडमिट कार्ड में बीएन कॉलेज सेंटर का नाम छप चुका है. ये छात्रों को भी मिल चुका है. कुलपति ने पूरे मामले को सुनने के बाद केवल सात व 11 अगस्त को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए मंजूरी दी. साथ ही कहा कि 11 अगस्त के बाद होने वाली परीक्षा के लिए टीएनबी कॉलेज को केंद्र बनाया जाये. इसके बाद तीन दिनों से चल रहा कॉलेज व जिला प्रशासन के बीच गतिरोध समाप्त हो गया है. वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन से उन्हें पत्र मिला है कि उनके कॉलेज में आगामी परीक्षा के लिए सेंटर बनाया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version