bhagalpur news. चतुर्थवर्गीय संविदा कर्मियों ने मानदेय कम बढ़ाने को लेकर जतायी नाराजगी
टीएमबीयू में कार्यरत चतुर्थवर्गीय संविदा कर्मियों ने मानदेय कम बढ़ाये जाने पर नाराजगी जतायी है. इसे लेकर बुधवार को विवि संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष को लिखित शिकायत की

भागलपुर
टीएमबीयू में कार्यरत चतुर्थवर्गीय संविदा कर्मियों ने मानदेय कम बढ़ाये जाने पर नाराजगी जतायी है. इसे लेकर बुधवार को विवि संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष को लिखित शिकायत की. करीब तीन दर्जन से अधिक कर्मियों ने आपत्ति दर्ज करायी है. दरअसल, मंगलवार को विवि में कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई थी. इसमें विवि में कार्यरत चतुर्थवर्गीय संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने पर सहमति प्रदान की गयी थी. पहले उनलोगों को 11 हजार से कुछ अधिक मानदेय मिल रहा था. वित्त समिति ने 15 हजार मानदेय बढ़ाने पर सहमति प्रदान की थी.नाम नहीं छापने के शर्त पर उन कर्मचारियों का कहना था कि बाकी की तुलना में उनलोगों का मानदेय कम बढ़ाया गया है. उनलोगों ने मांग की है कि कम से कम 20 हजार मानदेय किया जाये. मामले को लेकर उन कर्मियों ने संघ के अध्यक्ष से बात की. उनकी मांग कुलपति आवासीय कार्यालय तक पहुंचा दी गयी है. बताया जा रहा है कि बीच का रास्ता निकाला जा सकता है. विवि संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बातों को कुलपति तक पहुंचा दिया गया है. विवि प्रशासन ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है