250 मीटर की दूरी के लिए चार दिन डिस्टलिंग मशीन का इस्तेमाल, फिर भी नाला साफ नहीं
पिछले 10 दिनों के अंदर आदमपुर चौक से आकाशवाणी चौक तक 250 मीटर की दूरी के लिए चार दिन तक डिस्टलिंग मशीन का इस्तेमाल नाला साफ करने के लिए किया गया.
पिछले 10 दिनों के अंदर आदमपुर चौक से आकाशवाणी चौक तक 250 मीटर की दूरी के लिए चार दिन तक डिस्टलिंग मशीन का इस्तेमाल नाला साफ करने के लिए किया गया. बावजूद नाला में गाद व कचरा भरा रहा. इतना ही नहीं शुक्रवार को सफाइकर्मी से नाला की साफ करवानी पड़ी. नगर निगम के जिम्मेदारों की मानें तो शहर में कोई नाला ऐसा नहीं है, जो डिस्टलिंग मशीन से पूरी तरह साफ हो जायेगा. उनका यहां तक कहना था कि स्मार्ट सिटी योजना से बने नाला भी डिस्टलिंग मशीन से साफ नहीं हो पा रहे हैं. इधर आदमपुर चौक के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मंडल ने बताया कि 10 दिन पहले आदमपुर चौक के कॉर्नर पर नाला जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा था. बार-बार शिकायत करने के बाद डिस्टलिंग मशीन लाकर साफ किया गया, लेकिन पूरी तरह नाला साफ नहीं हुआ. इसलिए नाला का ढक्कन उठा हुआ है. वहीं शिवशक्ति मंदिर के किनारे बने नाले में डिस्टलिंग मशीन का चार दिन तक इस्तेमाल करने के बाद भी गाद व कचरा भरा रहा. महंत अरुण बाबा ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना से जब नाला का निर्माण हो रहा था, उसी समय सावधान किया गया था. वहीं शिक्षाविद् डॉ जीपी सिंह ने कहा कि नाला का पानी पूरी तरह से निकल नहीं पाता और बारिश में नाला का पानी सड़क पर बहने लगता है. मुकेश मंडल, गणेश कुमार आदि ने भी रोष प्रकट किया कि इतना कम दूरी का नाला साफ नहीं हो पाया, तो पूरे शहर के दुर्गम नाला को कैसे साफ कराया जायेगा. कोट:-
नाला को डिस्टलिंग मशीन से साफ किया गया. नाला में थोड़ा-बहुत कचरा बचा रह गया. थोड़ी दिक्कत जरूर आ रही है.आदित्य जायसवाल, प्रभारी, स्वास्थ्य शाखा, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है