पीरपैंती के डोमनिया चौक से बाबूपूर वाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल से होकर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करें. पुल से होकर आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है. पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सूचित किया है कि यह पुराना पुल है और क्षतिग्रस्त भी. इस पर किसी तरह के भारी या हल्के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. इस पुल के डायवर्सन कार्य की निविदा प्रक्रियाधीन है. निविदा प्रक्रिया समाप्त होते ही डायवर्सन का निर्माण कार्य जल्द करा लिया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस पुल का प्रयोग न करें और जब तक डायवर्सन कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक अन्य वैकल्पिक रास्ता का उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है