विषहरी पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सदर व कहलगांव अनुमंडल में 305 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वे 20 अगस्त तक तैनात रहेंगे. पूजा के दौरान व विसर्जन के दिन के लिए 23 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष संचालित कर दिया गया है, जिसका नंबर 0641-2402082 है. किसी भी प्रकार की घटना आदि की सूचना इस नंबर पर दी जा सकेगी. सिविल सर्जन व जेएलएनएमसीएच प्रशासन को आपातकालीन सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए डॉक्टर व चिकित्साकर्मी पालीवार ड्यूटी करेंगे. विद्युत विभाग क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयार रखेगा, ताकि कहीं भी बिजली से संबंधित घटना की स्थिति में तत्काल टीम पहुंच सके. नाथनगर चौक से चंपानाला पुल के बीच 10 स्थानों पर जेनरेटर लगा कर रोशनी की व्यवस्था की गयी है. निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की घटना होने या घटना की आशंका होने पर नियंत्रण कक्ष से सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना होगी. नगर व विधि-व्यवस्था डीएसपी सभी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. परबत्ती से स्टेशन चौक, नया बाजार चौक, आदमपुर चौक होते हुए मुसहरी घाट तक के प्रतिमा विसर्जन रूट पर पुलिस स्कॉर्ट करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है