ठठेरा संघ का जिला सम्मेलन कल
भागलपुर जिला ठठेरा संघ का जिला सम्मेलन 10 नवंबर को आयोजित की जायेगी. उक्त निर्णय शुक्रवार को बिहार राज्य ठठेरा संघ के बैनर तले सराय किला घाट में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप साह और रूपेश साह ने की.
भागलपुर जिला ठठेरा संघ का जिला सम्मेलन 10 नवंबर को आयोजित की जायेगी. उक्त निर्णय शुक्रवार को बिहार राज्य ठठेरा संघ के बैनर तले सराय किला घाट में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप साह और रूपेश साह ने की. उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन किला घाट सराय स्थित रूपेश साह के आवास पर होगा. सम्मेलन में सभी प्रखंडों के सदस्य शामिल होंगे. सम्मेलन मे भागलपुर जिला ठठेरा संघ व प्रखंड कमेटी का विस्तार किया जायेगा. बैठक में भागलपुर जिला ठठेरा संघ के जिला महामंत्री अशोक साह, युवा जिलाध्यक्ष राजा साह, जिला कोषाध्यक्ष मनोज साह, जिला उपाध्यक्ष दीपल साह, सुरेश प्रसाद साह, सुपारी साह आदि उपस्थित थे. जीण जन्मोत्सव सह चुनड़ी उत्सव कल श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से रविवार को श्री जीण जन्मोत्सव सह चुनड़ी उत्सव जायेगा. मारवाड़ी टोला लेन स्थित श्री जीण माता मंदिर में 31 निशान सहित 108 मीटर चुनड़ी का विधिवत पूजन किया जायेगा. इसके बाद चुनड़ी शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा नगर भ्रमण कर श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल स्थित प्रथम फ्लोर पर माता दरबार में श्री जीण भवानी माता को 201 महिलाओं द्वारा चुनड़ी चढायी जायेगी. समिति के अध्यक्ष पवन कुमार डोकानियां, महासचिव अरुण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा पाराशर, उपसचिव पिंकी बागोरिया, अभिषेक डोकानियां, कोषाध्यक्ष बिजय शर्मा, मनोज शर्मा, रतन शर्मा, सज्जन भाटोलिया, महेश वर्मा, मधु डोकानियां, शिखा डोकानियां, कीर्ति डोकानियां, निशा शर्मा लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है