19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला फुटबॉल के रेफरी इंचार्ज का निधन

जिले के फुटबॉल रेफरी इंचार्ज सह स्टेट रेफरी अमरेंद्र मोहन उर्फ पिंकू का निधन हो गया. रविवार को अंतिम संस्कार सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया गया.

जिले के फुटबॉल रेफरी इंचार्ज सह स्टेट रेफरी अमरेंद्र मोहन उर्फ पिंकू का निधन हो गया. रविवार को अंतिम संस्कार सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया गया. उपचार के क्रम में एक दिन पहले शनिवार को पटना में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे मूल रूप से सुल्तानगंज के रहने वाले थे. उनके निधन से खेल प्रेमियों व विभिन्न खेल संगठनों में शोक है. जिला फुटबॉल संघ के कार्यालय सचिव अच्छु ने बताया कि अमरेंद्र मोहन अरुण स्पोर्टिंग क्लब सुल्तानगंज से 1984 में फुटबॉल खेल की शुरुआत की थी. जिला व स्कूल स्तर पर भी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. वर्ष 2001 तक फुटबॉल खेल से जुड़े रहे, खेल छोड़ने के बाद वह रेफरी के रूप में अपना योगदान देने लगे. जो अब तक खेल के प्रति अपना योगदान देते रहे. वह जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष के पद पर भी थे. वह शंभुगंज ब्लॉक में शारीरिक शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूल में पदस्थापित थे. अपने पीछे तीन बेटा व एक बेटी छोड़ गये हैं. उनके अंतिम संस्कार में राजेंद्र सिंह, दिनेश साह, परमानंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, फारूक आजम, फैसल खान, मनोज मंडल, असर आलम अच्छू, खुर्रम, पंकज कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार, रवि मंडल शामिल हुए. सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

———————-

एमईसी के अध्यक्ष व महासचिव को जवाब नहीं देने पर भेजा जा रहा रिमांडर

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) के अध्यक्ष मो इस्लाम व महासचिव प्रो फारूक अली को शोकॉज का जवाब नहीं देने पर फिर से चुनाव आयोग रिमांडर भेजने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, एक सप्ताह पहले एमईसी चुनाव कराने के लिए गठित आयोग ने उक्त दोनों अधिकारी को शोकॉज किया था. इसका जवाब दो दिनों के अंदर मांगा था. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अध्यक्ष व महासचिव ने जवाब आयोग को नहीं भेजा है.

आयोग के सहायक चुनाव पर्यवेक्षक डॉ एनएच नईम ने कहा कि अध्यक्ष व महासचिव ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया हैँ. उन्हें मंगलवार को जवाब देने के लिए रिमांडर भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें