जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह में निर्धारित है. उक्त जानकारी सोमवार को डीडीसी सह आत्मा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण-आत्मा की समीक्षा बैठक में दी गयी.
इस दौरान उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने प्रखंड स्तर पर किसान पाठशाला कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि के संबंध में जानकारी दी. कुल 16 भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध छह किसान पाठशाला का आयोजन कतरनी धान उत्पादन, गेंदा फूल की खेती एवं बेबी कॉर्न की खेती विषय पर किया जा रहा है. शेष प्रखंडों में रबी मौसम में मशरूम उत्पादन, बेबी कॉर्न एवं गन्ना की खेती आदि विषयों पर किसान पाठशाला का संचालन निर्धारित है. इस दौरान डीडीसी श्री सिंह ने आवंटित मदवार शेष लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने एवं प्रत्येक सप्ताह आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है