13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता नवंबर के तीसरे सप्ताह में

जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह में निर्धारित है. उक्त जानकारी सोमवार को डीडीसी सह आत्मा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण-आत्मा की समीक्षा बैठक में दी गयी.

जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह में निर्धारित है. उक्त जानकारी सोमवार को डीडीसी सह आत्मा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण-आत्मा की समीक्षा बैठक में दी गयी.

इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा अनिल कुमार यादव, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने हिस्सा लिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित वार्षिक कार्य योजना का मदवार प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य एवं उपलब्धि का माह सितंबर 2024 तक का प्रस्तुत मासिक प्रगति प्रतिवेदन देखा गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में आठ जून को आयोजित आत्मा प्रबंध समिति की बैठक के कार्यवाही में लिये गये निर्णय और संपादित कार्यक्रम पर डीडीसी श्री सिंह ने संतोष प्रकट किया. साथ ही शेष कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.

इस दौरान उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने प्रखंड स्तर पर किसान पाठशाला कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि के संबंध में जानकारी दी. कुल 16 भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध छह किसान पाठशाला का आयोजन कतरनी धान उत्पादन, गेंदा फूल की खेती एवं बेबी कॉर्न की खेती विषय पर किया जा रहा है. शेष प्रखंडों में रबी मौसम में मशरूम उत्पादन, बेबी कॉर्न एवं गन्ना की खेती आदि विषयों पर किसान पाठशाला का संचालन निर्धारित है. इस दौरान डीडीसी श्री सिंह ने आवंटित मदवार शेष लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने एवं प्रत्येक सप्ताह आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें