25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड का जिला स्तरीय टीम ने कायाकल्प पीयर एसेसमेंट के तहत निरीक्षण किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड का जिला स्तरीय टीम ने कायाकल्प पीयर एसेसमेंट के तहत निरीक्षण किया. टीम में डॉ राजू कुमार, अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार, लेखा प्रबंधक आदित्य कुमार दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों में सुविधाओं और पंजी का अवलोकन किया. टीम के सदस्यों ने कर्मियों में सुधार की नसीहत दी व व्यवस्था पर संतोष जताया. वर्ष 2021-22 में सीएचसी का बेहतर परफॉर्मेंस पर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. मौके पर सीएचसी प्रभारी डाॅ जयप्रकाश सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित, डाॅ सुमित वर्मा, मो शम्स तबरेज, राकेश सिंह, रजत सिंह, मो नदीम दिब्यांशु, एएनएम लता कुमारी, वंदना कुमारी मौजूद थी.

रामपुरडीह गांव की पुत्रवधू बनी प्रोफेसर

दासपुर पंचायत के रामपुरडीह गांव की पुत्रवधू वंदना प्रिया ने राज्य विविध सेवा आयोग में 40 वां स्थान प्राप्त कर प्रोफेसर बनी है. वंदना प्रिया ने पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से गणित के सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित हुई है. वह जीएल बजाज इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा में गणित के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है. उसने टीएमबीयू से बीएसी, एमएससी और पीएचइडी की शिक्षा ग्रहण की है. पुत्रवधू की इस कामयाबी से रामपुरडीह गांव के ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

खेरैहिया पंचायत के सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

प्रखंड के खेरैहिया पंचायत के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को वार्ड में सफाई व कचरा उठाव कार्य को अनिश्चित काल के लिए ठप कर दिया. सफाई कर्मियों ने बताया कि फरवरी से 2000 रुपये प्रतिमाह पर रखा गया. कुल 18 सफाई कर्मी है. पंचायत में 14 वार्ड है. पिछले दो माह से मजदूरी की राशि नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. ठेला, ई रिक्शा के रख रखाव का भी खर्च अपने पैसे से करना पडता है. पंचायत से किसी भी प्रकार की कोई सहायता राशि नही मिलती है. सफाई कर्मी पिंटू कुमार, मुरारी कुमार, रुपण दास, पुरण दास, गिरधारी कुमार ने बताया जब तक मांग पूरी नहीं होती है. सफाई कार्य बाधित रहेगा. मुखिया अनिल मंडल ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय को सूचना दी गयी. प्रखंड से पैसा आवंटित होने के बाद भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें