जिलाधिकारी ने फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सबौर प्रखंड के चंदेरी पंचायत के राजपुर गांव में रबी फसल (गेहूं) का पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया.
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सबौर प्रखंड के चंदेरी पंचायत के राजपुर गांव में रबी फसल (गेहूं) का पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. किसान सिफ्तूल हसन के खेत में प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार संजीव कुमार सुमन द्वारा 10 मीटर गुणा 5 मीटर में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का संपादन किया गया. जिसमें उपज दर 24.480 किलोग्राम प्राप्त हुआ. जो प्रति हेक्टेयर 49 क्विंटल गेहूं की उपज दर की आकलन की गई. साथ ही किसान द्वारा यह बताया गया कि खरपतवारनाशी की जगह दो बार निकौनी किया गया एवं उन्नत प्रभेद का बीज का प्रयोग किया गया है. जिसके कारण उपज दर बेहतर पाया गया है. मौके पर उप निदेशक सांख्यिकी महेश प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गेश रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, सबौर अंचल अधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं अन्य कर्मी थे. बाढ़ एवं सुखाड़ जैसे आपदाओं के समय फसल क्षति मुआवजा के लिए कई पदाधिकारीयों द्वारा निरीक्षण में सफल कटनी प्रयोग किया जाता है, जिसमें एक फसल कटनी प्रयोग जिला अधिकारी के निरीक्षण में किया गया है.