बिहपुर सीएचसी का बुधवार को भागलपुर जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डाॅक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति जांच की. ओपीडी व आइपीडी में मरीजों व परिजनों से सुविधाओं की जानकारी की. उन्होंने दवा की उपलब्ध व रोगियों को मिलने वाली जांच सेवाओं का विवरण भी लिया. बताया गया कि पैथोलॉजी सेवा में यहां सोमवार से शनिवार तक 32 प्रकार की जांच सेवा उपलब्ध है. इस दौरान मरीजों ने महिला डाक्टर के नहीं होने से आने वाली समस्याओं से अवगत कराया. जांच के दौरान जानकारी मिली की पीएचसी में एक भी एंबुलेंस सरकारी नहीं है. बताया गया कि यहां उपलब्ध तीन एंबुलेंस में एक एक खरीक पीएचसी में है, दूसरी खराब व तीसरी को एजेंसी द्वारा बंद कर दिया गया है. फिलहाल नारायणपुर पीएचसी के एंबुलेंस से ही यहां का काम भी लिया जा रहा है. जांच के दौरान पता चला कि एक्स-रे सेवा बीते वर्ष अप्रैल माह से ही बंद है. मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मुरारी पोद्दार ने बताया कि यहां डाक्टर, ड्रेसर व कंपाउंडर की कमी है. फार्मासिस्ट नहीं है. भवनहीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए भवन की आवश्यकता है.
अनुमंडल अस्पताल कहलगांव का एसडीओ ने किया निरीक्षण
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव का बुधवार को एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा काउंटर, एमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, एक्स-रे और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रसूति विभाग में आधा दर्जन प्रसूति महिलाएं एडमिट थी. एसडीओ ने अस्पताल से मिलने वाली खान-पान की जानकारी ली. जनरल वार्ड में एक मरीज एडमिट पाया गया. निरीक्षण के क्रम में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट बंद मिला. एसडीओ ने प्रभारी उपाध्यक्ष विजय कुमार पासवान से पूछा,तो बताया कि ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट खराब है. सूचना भागलपुर सिविल सर्जन को दे दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिले को सौंपी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है