Inter-District Super League: अंगिका जोन और नालंदा का मैच ड्रॉ, रिकी शर्मा ने छह विकेट लिए और 104 रन बनाए

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय स्वर्गीय रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया

By Anand Shekhar | June 24, 2024 8:51 PM

District Super League Under-19 Cricket: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय स्व रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. अंगिका जोन व नालंदा टीम का मुकाबला ड्रा रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर नालंदा को तीन अंक व अंगिका जोन को एक अंक मिले.

पहली पारी में 213 रन ही बना सकी अंगिका जोन

दूसरे दिन के खेल में अंगिका जोन अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 213 रन ही बना सकी. 16 रन से पीछे रह गयी. अंगिका जोन की तरफ से बल्लेबाजी में विनीत चौधरी ने 51 रन, पीयूष ने 46 रन व अशरफ ने 42 रनों का योगदान दिया. नालंदा की ओर से गेंदबाजी में रिकी शर्मा ने छह विकेट चटकाये.

नालंदा ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 275 रन का स्कोर खड़ा किया. नालंदा की ओर से बल्लेबाजी में गौतम कुमार ने 114 रन व रिकी ने 104 रनों का योगदान दिया. अंगिका जोन की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने दो विकेट, रजनीश व लक्ष्मण ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके.

मैच हुआ ड्रॉ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका जोन की टीम अपनी दूसरी पारी में दिन समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 76 रन ही बना पायी. मैच ड्रॉ रहा. अंगिका जोन की ओर से बल्लेबाजी में विनीत चौधरी ने 28 रन और नीरज ने 24 रनों का योगदान दिया. नालंदा की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांश ने दो विकेट चटकाये.

मौके पर ये रहे मौजूद

बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी ने बताया कि मैच में अंपायर वेद प्रकाश व आशुतोष सिन्हा थे. बीसीए द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार व डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे. मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, डॉ जयशंकर ठाकुर, मेहताब मेहंदी, जयंतो राज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version