Bhagalpur news मंडल सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ पोस्ट का किया निरीक्षण

मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ कुमार ने हाल ही में नवगछिया आरपीएफ पोस्ट का दौरा कर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:24 AM

मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ कुमार ने हाल ही में नवगछिया आरपीएफ पोस्ट का दौरा कर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी शिकायतों और समस्याओं को समझा. आयुक्त ने सभी कर्मियों को सुरक्षा परिपत्रों की जानकारी दी और निर्देश दिया कि वह अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और नैतिकता के साथ करें. किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी में शामिल होने से बचने की चेतावनी दी.

डिजिटल अभिलेख और आरएसएमएस प्रणाली पर जोरउन्होंने अभिलेखों और रजिस्टरों की जांच की. कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी डेटा को अद्यतन रखें और उसे डिजिटल रूप में सुरक्षित करें. आरएसएमएस (रेलवे सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) में अच्छे कार्यों का डेटा समय पर दर्ज करने के निर्देश दिये, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित की जा सके. आयुक्त ने निर्माणाधीन आरपीएफ बैरक का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों को समझा और सुधार के आवश्यक सुझाव दिये.

सुरक्षा और कार्यक्षमता में सुधार की अपील

आयुक्त ने कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की अपील की.उन्होंने कहा कि सतर्कता, कड़ी मेहनत और आधुनिक तकनीक का उपयोग सुरक्षा को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

गश्ती में नहीं बरतें कोताही, क्षेत्र की गतिविधि पर रखें नजर: एसडीपीओ

कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने गुरुवार की संध्या सन्हौला थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के सभी पदाधिकारी के साथ उन्होंने बैठक की. क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की जानकारी ली. पदाधिकारी के पास पेंडिंग मामलों की जानकारी ली और इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार को निर्देश दिया गया कि कांडों का निष्पादन पेंडिंग नहीं रहना है. अगर कहीं वरीय पदाधिकारी से निर्देश की आवश्यकता हो तो संबंधित कांड को लेकर वरीय पदाधिकारी से संपर्क करें. क्षेत्र में गश्ती में कोताही नहीं बढ़तें. जनता से संपर्क बनाये रखने, क्षेत्र की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. थाना में फरियाद लेकर आने वालों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या दूर करने को कहा. अगर आवश्यक समझें तो प्राथमिकी दर्ज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version