18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सुलतानगंज पहुंच लिया जायजा

मालदा मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू रविवार को सुलतानगंज स्टेशन पहुंच आरपीएफ पोस्ट का जायजा लिया

मालदा मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू रविवार को सुलतानगंज स्टेशन पहुंच आरपीएफ पोस्ट का जायजा लिया. अधिकारी और जवान के साथ सुरक्षा सम्मेलन कर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने यात्रियों के सुरक्षा के साथ ड्यूटी में तत्परता, वर्तमान में बाढ़ को लेकर हो रही परेशानी को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया है. किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हो, पहली प्राथमिकता रखने की बात कही. सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ पोस्ट के जवान ने भी अपनी समस्या को रखा, जिसका समाधान किया गया. इस दौरान पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर सहित कई अधिकारी व जवान मौजूद थे.

मारपीट का केस दर्ज

करहिरया में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अंकित कुमार ने केस दर्ज करा दो लोगों को नामजद किया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि दोस्त के बीच विवाद में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बिजली ग्रिड कार्यालय से कंप्यूटर की चोरी

प्रखंड मुख्यालय से सटे बिजली सब स्टेशन के कार्यालय से बीते रात कंप्यूटर सहित हजारों की सामग्री की चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. जानकारी के अनुसार शनिवार को बिजली कार्यालय में जहां बिल भुगतान सहित कई कार्य होता है. शाम को कार्यालय बंद कर कर्मी घर चले गये. रविवार की सुबह कर्मी को जानकारी मिली कि आपके कार्यालय में चोरी हुई है. सूचना पर कर्मी कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय में रखे कंप्यूटर, बैटरी आदि समान गायब था. जांच में पता चला कि कमरे के ऊपर वेंटिलेशन को तोड़कर चोर प्रवेश किया ओर बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया है.सूचना सन्हौला पुलिस को हुई ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट, तीन घंटे बिजली बाधित

कहलगांव से भदेर पावर सब स्टेशन जाने वाली 33 केवीए की विद्युत लाइन में खराबी आने से भदेर पावर सब स्टेशन से आपूर्ति की जाने वाले सभी फीडर की बिजली लगभग तीन घंटे बाधित रही. कनीय अभियंता ने बताया की 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट आ गया था. तीन घंटे के बाद उसे ठीक कर दिया गया. इससे भदेर फीडर के एसएनपी टू,नगर पंचायत क्षेत्र का आधा भाग, नंदलालपुर पंचायत में बिजली बाधित रही. बिजली नहीं रहने से लोगो का बुरा हाल रहा. देर शाम ओगरी गांव के समीप 11 हजार वोल्ट का तार कट कर पानी में गिरने से एसएनपी वन की बिजली समाचार लिखे जाने तक बाधित थी. हालांकि तार नौका से पानी में जाकर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. देर रात बिजली बहाल नहीं की जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें