16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाॅलीबॉल प्रतियोगिता में दिव्या की टीम बनी चैंपियन

एसएम कॉलेज के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया

एसएम कॉलेज के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें स्नातक की छात्राओं को तीन ग्रुप में बांट कर मैच कराया गया. प्रतियोगिता में विजेता दिव्या की सी टीम चैंपियन बनी. जबकि अंकिता की ए टीम दूसरे व आलिया की बी टीम तीसरे स्थान पर रही. फाइनल मैच ‘में एकतरफा मुकाबले में सी टीम ने ए टीम को 2-0 से पराजित कर दिया. इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ सांत्वना कुमारी, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ सारिका, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ हिमांशु शेखर, कानन राजू आदि मौजूद थे. मैच में निर्णायक की भूमिका में मुरारी कुमार सिंह व पीटीआई सुबोध कुमार सुधांशु थे. टीम सी में आलिया, अंकिता दिव्या, नीतू, अमायरा, नेहा, मनीषा, इसिता, दीक्षा आदि मौजूद थे. वहीं, कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन सभागार हॉल में किया गया. निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘महिला सशक्तिकरण का भारतीय संस्कृति पर प्रभाव’ रखा गया था. इसमें श्रेया सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि मुस्कान दूसरे व अनुप्रभा भारद्वाज तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम की संयोजक डॉ आशा तिवारी ओझा थी. निर्णायक मंडली में डॉ रीता सिन्हा, डॉ माला सिन्हा, डॉ प्रेमलता, डॉ लोकेश कुमार थे. कॉलेज प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि विजेता को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जायेगा. ———————- लॉ कॉलेज के एक कर्मी पर मनमाना करने का आरोप लगा कुलपति को दिया आवेदन टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति कार्यालय में आवेदन देकर कॉलेज के एक कर्मी पर मनमाना करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने कुलपति को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि कॉलेज के एक कर्मी निर्धारित समय से एक घंटा लेट आते है. जबकि कॉलेज में कार्यालय खुलने का दिन के दस बजे का समय है. लेकिन कॉलेज का कार्यालय कभी 11 बजे, तो कभी 11.30 बजे तक खुलता है. इससे कॉलेज का कैश काउंटर का काम प्रभावित होता है. ऐसे में लॉ के छात्रों को परेशानी से जूझना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें