दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग एक को
दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय व्यापारियों के लिए एक पुरानी पंरपरा है, जो हर वर्ष दिवाली पर की जाती है. मुहूर्त शब्द हिंदू ज्योतिष के अनुसार एक विशेष समय को बताता है जिसे अत्यधिक शुभ माना जाता है
वित्तीय सलाहकार सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय व्यापारियों के लिए एक पुरानी पंरपरा है, जो हर वर्ष दिवाली पर की जाती है. मुहूर्त शब्द हिंदू ज्योतिष के अनुसार एक विशेष समय को बताता है जिसे अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस अवधि के दौरान व्यापार करने से निवेशकों को समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यह आमतौर पर दीवाली के दिन शाम को लगभग एक घंटे के लिए आयोजित किया जाता है. दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग एक नवंबर को होगा, जो हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत् 2081 का जश्न मनायेगा. उन्होंने बताया कि इस साल, मुहूर्त ट्रेडिंग का समय संध्या 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा. हालांकि, मुख्य ट्रेडिंग विंडो के खुलने से पहले प्री ओपनिंग सत्र 5:45 बजे से 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें निवेशकों को आगामी सत्र के लिए तैयारी करने और अपनी रणनीति निर्धारित करने का मौका मिलेगा. मुख्य ट्रेडिंग समय के बाद शाम 7:10 से 7:20 बजे तक एक छोटा समापन सत्र भी होगा. निवेशकों से अपील की है कि इस ट्रेडिंग की अल्प अवधि में सावधानी पूर्वक निवेश करें, क्योंकि सीमित समय उपलब्ध होने के कारण शेयर बाजार की चाल काफी अस्थिर रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है