मेडिकल कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मेडिकल कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:54 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) भागलपुर की ओर से रविवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम एवं महिला से संबंधित अन्य कानून पर लोगों को जागरूक किया गया. उक्त कार्यक्रम में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार, लीगल एंड डिफेंस काउंसल के डिप्टी एलएडीसी जितेन्द्र कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक शुभम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, इंटर्न और नर्सिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया. स्कूटी से गिर कर अधिवक्ता घायल, थाना में की शिकायत बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबाड़ी के समीप विगत 21 नवंबर को स्कूटी से गिर कर आनंदमार्ग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता निशीत कुमार मिश्रा घायल हो गये थे. घटना के बाद इलाज कराने के बाद उन्होंने इस संंबंध में बबरगंज थाना को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सड़क हादसे में घायल होने के क्रम में उनका एक थैला गिर गया था. जिसमें उनके नोटरी का चर मोहर, पैड और नोटरी संबंधित रजिस्टर और जरूरी कागजात रखा हुआ था. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह घटना के बाद उठकर किसी तरह अपने घर पहुंचे. मामले में थानाध्यक्ष ने सनहा दर्ज करने की बात कही. सड़क किनारे मिले बीमार अज्ञात को पहुंचाया अस्पताल, मौत अकबरनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे पड़े एक बीमार अज्ञात व्यक्ति को डायल 112 की पुलिस ने मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया था. इलाज के दौरान शनिवार देर रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. मृतक के किसी परिजन के अस्पताल नहीं पहुंचने या पुलिस के स्तर से किसी प्रकार की खोजबीन नहीं होने के बाद बरारी पुलिस ने रविवार को शव को अस्पताल के शव गृह (मॉर्चरी) में रखवा दिया. मृतक की जानकारी का पता लगाने के लिए बरारी पुलिस ने अकबरनगर पुलिस से संपर्क किया है. मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से सौंपे गये पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) में मृतक को पुरुष और उम्र करीब 40 वर्ष बताया है. बरारी पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि 72 घंटों तक मृतक के पहचान होने का इंतजार किया जायेगा. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version