मानसिक बीमार व बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली सहायता की दी जानकारी
मानसिक बीमार व बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली सहायता की दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की ओर से जिला स्तर पर गठित लीगल सर्विसेज यूनिट मनाेन्याय का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार काे समाप्त हुआ. अंतिम दिन कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी ज्योत्स्ना ने मानसिक बीमार और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के इलाज, उनके अधिकार तथा उनके परिवार को विधिक सहायता दिलाने से जुड़ी जानकारी पैनल अधिवक्ता व प्राविधिक स्वयंसेवक को दी. यह यूनिट मानसिक बीमार अनार बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों से संबंधित है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल जीतेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक मौजूद थे. आपसी विवाद में मारपीट, केस दर्ज बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर हरिजन टोला में सोमवार को हुए मारपीट मामले में एक पक्ष की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में श्यामा देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने विजय कुमार दास सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आवेदिका ने बताया कि वह अपने दो बेटों के साथ घर जा रही थी. तभी आरोपित लोहे का रॉड लेकर पहुंच गये. और उन लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान उक्त लोगों ने उनके गले से चांदी की सिकड़ी और 12 सौ रुपये भी छीन लिये. सिटी एसपी ने सर्किल पुलिस इंस्पेक्टरों के साथ की समीक्षा बैठक कांडों के पर्यवेक्षण और निष्पादन को लेकर मंगलवार को सिटी एसपी डॉ के रामदास ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर क्षेत्र के सभी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे. उन्होंने सभी सर्किल इंस्पेक्टरों द्वारा किये जा रहे मामलों के पर्यवेक्षण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही मुख्यालय के मिशन @75 का अनुपालन करते हुए ससमय कांडों का पर्यवेद्वाण रिपोर्ट निगरने और कांडों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है