राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को डालसा सचिव ने की बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को डालसा सचिव ने की बैठक
आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. सचिव कुमारी ज्योत्सना ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक में न्यायालयों द्वारा चिन्हित वादों के संबंध में जानकारी ली. उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी को अपने अपने न्यायालयों के अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिन्हित करने और चिन्हित वादों में न्यायालयों में पारा विधिक स्वयंसेवक के द्वारा अविलंब नोटिस तैयार कर डालसा को भेजने का निर्देश दिया गया ताकि तैयार नोटिसों को थाना के माध्यम से तामिला कराया जा सके. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डालसा की सचिव ने बैंक अधिकारी, बिजली विभाग, खनन विभाग, श्रम विभाग, नाप-तौल विभाग, वन विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए चिन्हित वाद में प्री-सिटिंग कर ज्यादा से ज्यादा वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने के साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. रिटायर्ड सेना जवान के घर में तोड़फोड़ व पत्नी को जान मारने की धमकी तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज के रहने वाले रिटायर्ड सेना जवान और वर्तमान कटिहार के पोठिया थाना में डायल 112 में प्रतिनियुक्त कैलाश प्रसाद सिंह की पत्नी ने पड़ोसियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उनकी पत्नी निवेदिता देवी ने उल्लेख किया है कि उनके पड़ोसी आये दिन घर बनाने के नाम पर उनकी दीवार पर खंती से मारते हैं और तोड़फोड़ करने की कोशिश करते हैं. 26 अगस्त को भी उनके पड़ोसी शांति भंग कर घर की दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त उनके पति अनुपस्थित थे. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनके पड़ोसी और उनका पुत्र उनके घर में घुस गये और हाथापाई कर उनके गले से मंगलसूत्र खींच लिया. इसके बाद वे लोग घर में घुस कर मर्डर करने की धमकी देकर चले गये. मामले में विगत 6 सितंबर को दिये गये आवेदन के आधार पर तातारपुर थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है