23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय युवा उत्सव में एंकरिंग से लेकर प्रमाणपत्र तक अंगिका में होंगे

पहली बार ऐसा होगा, जब किसी सरकारी आयोजन में अंगिका भाषा को इतने सम्मान के साथ जगह मिलेगी. अब तक भागलपुर की पहचान मंजूषा चित्रकला को सरकारी स्तर से दीवारों, आमंत्रण पत्रों, उत्सवों में शामिल किया जाता रहा, लेकिन यहां के घर-घर में बोली जानेवाली अंगिका भाषा उपेक्षित ही रही. अब इसे जिलास्तरीय युवा उत्सव में प्रमुखता के साथ शामिल करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

पहली बार ऐसा होगा, जब किसी सरकारी आयोजन में अंगिका भाषा को इतने सम्मान के साथ जगह मिलेगी. अब तक भागलपुर की पहचान मंजूषा चित्रकला को सरकारी स्तर से दीवारों, आमंत्रण पत्रों, उत्सवों में शामिल किया जाता रहा, लेकिन यहां के घर-घर में बोली जानेवाली अंगिका भाषा उपेक्षित ही रही. अब इसे जिलास्तरीय युवा उत्सव में प्रमुखता के साथ शामिल करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. बुधवार को उत्सव की तैयारी को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने एक प्रस्ताव पेश किया. इसमें कहा गया कि युवा उत्सव से संबंधित तमाम संप्रेषण अंग क्षेत्र की भाषा अंगिका में हो. इस पर जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति दे दी. उत्सव में एंकरिंग, प्रचार-प्रसार, प्रमाणपत्र समेत अन्य संप्रेषण अंगिका भाषा में किया जायेगा. चयन समिति का गठन किया जायेगा. चयन समिति के अध्यक्ष जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी होंगे. बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी (सामान्य शाखा), जिला खेल पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आयोजन संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. विधि-व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, सूचना, युवाओं की सहभागिता आदि से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

28 व 29 सितंबर को टाउन हॉल में होगा आयोजन

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 व 29 सितंबर को टाउन हॉल में किया जायेगा. इसमें 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा भाग ले सकते हैं. जिला स्तर से चयनित युवाओं को पहले राज्य स्तर और राज्य स्तर से चयनित युवाओं को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता के लिए राज्य से भेजा जायेगा.

इन विधाओं में भाग ले सकेंगे युवा

इस युवा उत्सव में भागलपुर के प्रतिभाशाली युवा समूह व एकल लोकनृत्य, समूह व एकल लोक गायन, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, वक्तृता, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम (सुगम) और चाक्षुष कला में मूर्तिकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.———————–

26 सितंबर तक होगा आवेदन

युवा उत्सव से भाग लेने के लिए प्रतिभागी जिला की वेबसाइट www.bhagalpur.in से फॉर्म व गाइडलाइन डाउनलोड कर daco.bgp@gmail.com पर 26 सितंबर तक भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें