25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर : दौड़े भागलपुर के युवा व एनसीसी कैडेट

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर आम युवा व एनसीसी कैडेटों ने सोमवार को दौड़ लगायी.

भागलपुर. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर आम युवा व एनसीसी कैडेटों ने सोमवार को दौड़ लगायी. इसे लेकर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित रन फॉर वोट एंड रन फॉर भागलपुर कार्यक्रम को पहले डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी आनंद कुमार ने हरी झंडी दिखायी और फिर दौड़ लगायी. यह कार्यक्रम कंपाउंड के चारों तरफ घूम कर पुनः प्रस्थान स्थल पर संपन्न हुआ. शामिल हुए एनसीसी कैडेट्स व युवक-युवतियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि एक समय था जब सभी को वोट करने का अधिकार नहीं था. जब हमें आजादी मिली, तो हमारे संविधान निर्माताओं ने सबको समान मताधिकार दिया. चाहे वह किसी जाति, किसी धर्म, किसी वर्ग का हो, सबके मत का मूल्य एकसमान है. आज हम सब को वोट का अधिकार मिला है, तो इसका उपयोग करना भी जरूरी है. बिहार में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहना बहुत अफसोस की बात है. अपने परिवार, अपने समाज में सभी मतदाताओं को 26 अप्रैल को वोट करने के लिए प्रेरित करना है. एसएसपी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपनी जान देनेवाले, कठिन यातनाएं सहनेवाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम 26 अप्रैल को सुबह घर से निकलकर 7:00 बजे वोट करें. हम वोट सिर्फ अपने लिए नहीं करते, अपने बच्चों के भविष्य के लिए भी करते हैं. जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध हैं. ठंडा पानी, प्रतीक्षा के लिए बैठने के व्यवस्था, शौचालय सभी उपलब्ध कराये गये हैं. इस मौके पर नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, उीएसपी अजय कुमार चौधरी, एनसीसी के कर्नल दिनेश कुमार पाठक, सीनियर डीसीआइ सीमा, सूबेदार बगल एसके, सिटी मैनेजर विनय कुमार उपाध्याय, आकाश कुमार, जिला स्वीप आइकॉन अजय अटल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें