बरारी पुल घाट पर निर्मित सीढ़ी के बड़े भाग पर मनेगा छठ, रजंदीपुर घाट पर नहीं मनेगा
छठ महापर्व के मद्देनजर सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर घाट पर नाव पर सवार होकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी आनंद कुमार ने सबौर के रजंदीपुर घाट तक निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए बरारी पुल घाट में बड़े भाग में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. छोटे भाग में निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों से अपील है कि छोटे घाट के बजाय बड़े घाट पर छठ पर्व मनायें.
छठ महापर्व के मद्देनजर सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर घाट पर नाव पर सवार होकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी आनंद कुमार ने सबौर के रजंदीपुर घाट तक निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए बरारी पुल घाट में बड़े भाग में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. छोटे भाग में निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों से अपील है कि छोटे घाट के बजाय बड़े घाट पर छठ पर्व मनायें. सबौर के रजंदीपुर घाट के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता के क्रम में यह पता चला कि रजंदीपुर घाट क्षतिग्रस्त है. लोगों ने कहा कि इस घाट के लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करवाया जाये. डीएम ने निर्देश दिया कि यहां बैरियर और बैरिकेडिंग लगा कर लोगों को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बने नये घाट के लिए स्थानांतरित किया जाये. बूढ़ानाथ छठ घाट, माणिक सरकार लेन घाट, आदमपुर घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट (विसर्जन घाट) बरारी पुल घाट व सबौर के राजंदीपुर घाट का अवलोकन किया गया. एसएसपी ने कहा कि खतरनाक घाटों के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे इसके बजाय समीप के घाट का प्रयोग करें. इस मौके पर नगर आयुक्त प्रीति, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी डॉ केराम दास, अपर समाहर्ता (आपदा) कुंदन कुमार, सदर एसडीओ धनंजय कुमार व संबंधित थाना के अध्यक्ष उपस्थित थे.
——————-
नगर आयुक्त, एडीएम व एसडीओ को निर्देश
—छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष, नदी व तालाब की गहराई के अनुसार बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, महिला पुलिस की तैनाती, आपदा मित्र, गोताखोरों व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहे.—छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
—सभी घाटों पर बेरिकेडिंग रहे, ताकि लोग चार फीट से अधिक गहरे पानी में नहीं उतरे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है