छठ महापर्व को लेकर सात नवंबर को पहला अर्घ और आठ नवंबर को दूसरा अर्घ भगवान सूर्य को अर्पित किया जायेगा. इस दौरान भागलपुर के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना है. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. 148 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. कुछ महत्वपूर्ण घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. नियंत्रण कक्षों से भीड़ पर नजर रखी जायेगी. एसडीओ को निर्धारित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. पूजा के बाद सभी सीसीटीवी के फुटेज एसएसपी को उपलब्ध कराये जायेंगे. मुख्य नियंत्रण कक्ष मुसहरी घाट में होगा. यहां पर दमकल की व्यवस्था भी रहेगी. चंपानगर से सबौर तक चलंत एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. थानों में प्रतिनियुक्त सीआइएटी घाटों के पहुंच पथ पर भ्रमणशील रहेगी. ——————– इन घाटों पर रहेगा नियंत्रण कक्ष –बरारी पुल घाट –बरारी सीढ़ी घाट –मुसहरी घाट –बूढ़ानाथ घाट (नोट : इन घाटों पर एक-एक मेडिकल टीम दवाओं के साथ रहेगी. उद्घोषक व बिजली विभाग की टीम भी रहेंगे.) —————— यहां रहेंगे सीसीटीवी कैमरे बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, कुप्पा घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, माणिक सरकार घाट, खिरनी घाट, दीपनगर घाट, कोयला घाट, आदमपुर घाट, चंपानदी पुल घाट, नीलकोठी घाट व सूर्य महल पोखर. —————- जिला नियंत्रण कक्ष 0641-2402082 —————- घाटों पर ये व्यवस्था रहेगी घाटों की बैरिकेडिंग, सफाई, रोशनी, पेयजल, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने का स्थान, पानी के अंदर चिह्न की व्यवस्था रहेगी. ग्रामीण घाटों पर सभी बीडीओ संबंधित पंचायत के माध्यम से उक्त व्यवस्था करेंगे. सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में वीडियोग्राफर सहित नाव, गोताखोर, लाइफ जैकेट की व्यवस्था रहेगी. बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट में नाव सहित वीडियोग्राफर की व्यवस्था एसडीओ करेंगे. ——————- यहां होगी नाव से गश्ती –बरारी पुल घाट से कुप्पा घाट तक –मुसहरी घाट से एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट –कोयला घाट से बूढ़ानाथ घाट ———————— घाटों पर पटाखा बेचना व चलाना प्रतिबंधित घाटों पर पटाखा बेचना और चलाना दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लिए निषेधाज्ञा जारी की गयी है. दरअसल पटाखों की आवाज से भीड़ में भगदड़ की स्थिति बन जाती है. इसके कारण दुर्घटना होने की आशंका होती है. निजी नावों के परिचालन पर रोक लगी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है