Bhagalpur News : डीएम के पास मोटर वाहन नहीं, एडीएम के पास बलेनो कार

सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:59 PM

सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है. सभी कर्मियों का उनसे जुड़े विभाग की वेबसाइट के एसेट्स डिक्लरेशन पेज पर अपलोड कर दिया गया, ताकि आम लोग भी इसे देख सकें. संपत्ति के ब्योरा में कैश, डिपॉजिट, बॉन्ड, वित्तीय पॉलिसी, मोटर वाहन, जेवरात, कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, बिल्डिंग, लोन आदि को शामिल किया गया है. यहां कुछ पदाधिकारियों की संपत्ति का मूल-मूल ब्योरा दिया जा रहा है.

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के पास गाड़ी नहीं

सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की संपत्ति का ब्योरा वित्तीय वर्ष 2022-23 (गोपालगंज डीएम का कार्यकाल) का अपलोड कर दिया गया है. इसके अनुसार डीएम के पास 75000 कैश व एकाउंट में डिपॉजिट उपलब्ध है. छह लाख डिपॉजिट है. साढ़े छह लाख के बॉन्ड हैं. डेढ़ लाख की पॉलिसी है. इनके पास कोई मोटर वाहन नहीं है. 230 ग्राम सोना और 60 ग्राम चांदी है. चार लाख 85 हजार के लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, फर्निचर, आइपैड आदि हैं. कृषि व गैर कृषि भूमि भी है. लोन नहीं है.

एडीएम अजय कुमार सिंह के पास 1,82,884 डिपॉजिट

अपर समाहर्ता (राजस्व) अजय कुमार सिंह के पास कैश 9700 रुपये है. बैंकों में डिपॉजिट 1,82,884 रुपये हैं. 7,21,800 रुपये की पॉलिसी है. इनके पास 2019 मॉडल की बलेनो कार है. इनके पास जेवर नहीं है. इनके उत्तराधिकारी के पास 10,75,000 रुपये वेल्यू के सोने व चांदी के जेवर हैं. कृषि भूमि है, पर गैर कृषि भूमि इनके उत्तराधिकारी के पास है. लोन नहीं है.

सदर एसडीओ के पास किया सेल्टोस कार

सदर एसडीओ धनंजय कुमार के पास कैश 25 हजार है. बैंक में 3,52,350 रुपये डिपॉजिट हैं. 5,95,400 रुपये की पॉलिसी है. एचटीके मॉडल की सेल्टोस कार है. 210 ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी है. उत्तराधिकारी के पास 430 ग्राम सोना व एक किलो चांदी है. कृषि व गैर कृषि भूमि है. कार व प्रोपर्टी लोन है.

नाथनगर सीओ के उत्तराधिकारी के पास टाटा सफारी

नाथनगर सीओ रजनीश कुमार के पास 90 हजार कैश है. 68 हजार डिपॉजिट है. इनके पास बाइक है, जबकि इनके उत्तराधिकारी के पास टाटा सफारी जेडएक्सए प्लस 2022 मॉडल की कार है. इनके पास 120 ग्राम सोना, जबकि उत्तराधिकारी के पास 450 ग्राम सोना व 300 ग्राम चांदी है. कृषि या गैर कृषि भूमि नहीं है. लोन भी नहीं है.

सबौर सीओ के पास क्रेटा कार

सबौर के सीओ सौरभ कुमार के पास 70 हजार, जबकि उत्तराधिकारी के पास दो लाख कैश है. 16,73,000 की विभिन्न पॉलिसी है. 14 लाख की क्रेटा कार है. पांच लाख की ज्वेलरी है. कृषि व गैर कृषि भूमि है. लोन भी है.

Next Article

Exit mobile version