भागलपुर में बनेगा नया हवाई अड्डा, जमीन की खोज के लिए डीएम ने बनाई कमेटी
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने भागलपुर एयरपोर्ट के लिए जिलाधिकारी को 475 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
संजीव झा, भागलपुर. भागलपुर में हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) के लिए अब जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसके लिये कमेटी गठित की है. कमेटी की अध्यक्षता एडीएम (राजस्व) करेंगे. कमेटी में सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जगदीशपुर व गोराडीह के अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है. 475 एकड़ जमीन चिह्नित करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर बिहार सरकार के सिविल विमानन निदेशालय को भेजी जायेगी.
जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश
भागलपुर जिले में हवाई सेवा शुरू करने की मांग कई वर्षों से हो रही है. इसके लिए बिहार विधानसभा में मंत्री ने आश्वासन दे दिया है. साथ ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने जिलाधिकारी को 475 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी और फिर भागलपुर सहित आसपास के जिले में विकास की गति तेज होगी.
जिला प्रशासन को निदेशक ने दिया है निर्देश
विधायक पवन कुमार यादव ने भागलपुर जिला में हवाई अड्डा निर्माण की मांग रखी थी. इस पर हवाई अड्डा निर्माण किये जाने के लिए मंत्री ने सरकारी आश्वासन दिया था, जिस पर 31.03.2023 को गैरसरकारी संकल्प जारी किया गया था. सरकार के स्तर से कार्यवाही के बाद सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक निशीथ वर्मा ने डीएम को गत 05.02.2023 को आवश्यक पत्र भेज कर 475 एकड़ भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
गोराडीह में कम पड़ सकती है जमीन
यह संभावना जतायी जा रही थी कि गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन चिह्नित की जा सकती है. लेकिन यहां जमीन कम पड़ सकती है. इस संबंध में सांसद ने सिविल विमानन निदेशालय को वर्ष 2019 में एसडीओ की रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया है कि गोराडीह में पर्याप्त जमीन नहीं है. 13 फरवरी को निदेशालय ने पत्र जारी किया है और निदेशालय ने अपने पुराने निर्देश का अनुपालन करने को कहा है.
भागलपुर में 475 एकड़ में बनेगा हवाई अड्डा
भागलपुर जिले में हवाई सेवा शुरू करने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने की उम्मीद जग गयी है. कुल 475 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा का निर्माण होगा. इसके लिए बिहार विधानसभा में मंत्री ने सरकारी आश्वासन दे दिया है. साथ ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने जिलाधिकारी को 475 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी और फिर भागलपुर सहित आसपास के जिले के विकास को पंख लग जायेंगे.
हवाई सेवा शुरू होने से कई लाभ होंगे
- भागलपुर जिला रेशम उद्योग के मामले में दुनिया भर में जाना जाता है. इस उद्योग को काफी सहयोग मिलना शुरू हो जायेगा.
- जिले में हवाई सेवा नहीं रहने से बड़े डॉक्टर आने से कतराते हैं, लेकिन सेवा मिलने से यहां बड़े-बड़े अस्पताल खुलेंगे.
- खास कर व्यवसायी वर्ग को बड़ा लाभ होगा, जिनका कारोबार विभिन्न मेट्रोपोलिटन सिटी या अन्य राज्यों से जुड़ा हुआ है.
- वर्तमान में नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा, देवघर व पटना में है. यहां जाने की परेशानी आमलोगों की भी दूर हो जायेगी.