बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक का मुख्य भवन वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर बज्रगृह के रूप में उपयोग किया जा रहा है. यहां मतदान के दौरान पोल्ड इवीएम रखी गयी है. चार जून को मतगणना के बाद ही भवन चुनाव कार्य से मुक्त हो पायेगा. इससे पॉलिटेक्निक का अपना काम बाधित हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता को पॉलिटेक्निक के प्राचार्य से वार्ता कर छात्रों व शिक्षकों के अन्य भवनों में प्रवेश व आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते का निर्माण कराने का निर्देश दिया है.इस परिसर में राजनीतिक पार्टियों के लिए सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए पंजी तैयार करने का निर्देश दिया है. यहां बिजली आपूर्ति से संबंधित दैनिक रिपोर्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता को देने कहा है. पॉलिटेक्निक की बाहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को फायर टैंडर इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला अग्निशाम पदाधिकारी को दिया है. तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए दो अतिरिक्त शौचालय निर्माण कराने का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया है. पॉलिटेक्निक में रह रहे एक प्रत्याशी के प्रतिनिधि
भागलपुर. बज्रगृह में रहने की प्रत्याशी द्वारा मांगे जाने पर प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाती है. अब तक सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अनुमति मांगी थी. उनके प्रतिनिधि को अनुमति दे दी गयी है. दरअसल प्रत्याशी के प्रतिनिधि भी इवीएम की सुरक्षा के उद्देश्य से नजर रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है