16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना जून के पहले सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश

हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना लघु सिंचाई विभाग के जिम्मे है. रिपोर्ट के अनुसार 28 योजनाओं के विरूद्ध मात्र 18 योजनाओं की डीपीआर तैयार की गयी है. 10 योजना का कार्य प्रारंभ किया गया है. इसमें से सिर्फ पांच योजना का कार्य पूर्ण किया गया है.

हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना लघु सिंचाई विभाग के जिम्मे है. रिपोर्ट के अनुसार 28 योजनाओं के विरूद्ध मात्र 18 योजनाओं की डीपीआर तैयार की गयी है. 10 योजना का कार्य प्रारंभ किया गया है. इसमें से सिर्फ पांच योजना का कार्य पूर्ण किया गया है. प्रगति असंतोषजनक पायी गयी है. कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सभी शेष डीपीआर को यथाशीघ्र तैयार कर सभी तैयार डीपीआर योजनाओं का कार्य जून के पहले सप्ताह तक पूरा करना है. 1904 में सिर्फ 484 वार्डों में ही लगी है सोलर स्ट्रीट लाइट जिला पंचायत राज पदाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 1904 वार्डों में कुल 19040 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है. अबतक 484 वार्डों में 4840 सोलर स्ट्रीट लाइट ही लगायी गयी है. लाइट लगाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. एजेंसी की कार्य में लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई करते हुए प्रतीक्षारत एजेंसी को काम सौंप देने का निर्देश दिया गया है. 293 ग्रामीण वार्डों में नहीं हो रहा कचरा का उठाव ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) के तहत जिले के कुल 3019 वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव करना है. वर्तमान में 2726 वार्डों में ही डोर टू डोर कचरा का उठाव हो रहा है. निर्देश दिया गया है कि शेष 293 वार्डों में कचरा उठाव करायें. जिले में 238 कचरा प्रसंस्करण इकाई के निर्माण का लक्ष्य है. कुल 148 ग्राम पंचायतों में इकाई का निर्माण किया गया है. शेष 90 ग्राम पंचायतों में निर्माण पूर्ण किया जाना लंबित है. निर्देश दिया गया है कि भूमि उपलब्ध वाले पंचायतों में निर्माण कार्य प्रारंभ करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें