फोटो
= डीएम ने नाथनगर के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, मिली कमियांप्रतिनिधि, नाथनगर
मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर अधिकारी क्षेत्र में जा जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा बीएलओ द्वारा किये जा रहे काम का जायजा भी ले रहे हैं. शनिवार को डीएम नवल किशोर चौधरी खुद नाथनगर के रामपुर खुर्द मध्य विद्यालय व गुरुकुल हाईस्कूल पहुंचे. इस दौरान बीएलओ क्षेत्र भ्रमण कर काम करने के बजाय स्कूल में मिले. डीएम ने जब बीएलओ से वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी मांगी, तो वे बगलें झांकने लगे. बीएलओ के काम से डीएम असंतुष्ट दिखे. इसके बाद डीएम खुद अनाथालय रोड में लोगों के घरों में जाकर सच्चाई का पता करने लगे.लोगों ने कहा- नहीं आते हैं बीएलओ, घर में वयस्क का नाम छूटा है
डीएम जब लोगों के घर गये और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के बारे में जानकारी ली, तो मोहल्ले वासियों ने बताया कि उनके घर बीएलओ नहीं आये हैं. घर में वयस्क लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित हैं. डीएम ने बीएलओ को कड़ा दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष के लोगों का नाम वोटरलिस्ट में जोड़ना है. जिनका 17 वर्ष हुआ है उनका भी फार्म लिया जा रहा है. ताकि 18 साल पूरा होने पर उनका नाम जोड़ा जा सके. उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर वयस्क लोगों का नाम जोड़ने, त्रुटि को ठीक करने व मृत तथा विस्थापित व्यक्ति का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया है. डीएम के साथ निरीक्षण में डीडीसी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है