15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने ताप बिजलीं घर निर्माण की जमीन का किया निरीक्षण

डीएम ने शनिवार को प्रस्तावित ताप बिजली घर निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआयना किया

डीएम ने शनिवार को प्रस्तावित ताप बिजली घर निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआयना किया. जनप्रतिनिधियों ने बाढ़, नपं में कर्मियों की कमी से विकास कार्य में अवरोध, स्मार्ट मीटर लगने से होने वाली परेशानियों की चर्चा की. डीएम ने कहा कि ताप बिजलीं घर के लिए जमीन देनेवालों का मामला न्यायालय में लंबित है, रैयतों को न्यायालय के आदेश के आलोक में न्याय दिया जायेगा. उन्होंने स्मार्ट मीटर को बदलते समय का परिचायक बताते हुए कहा कि इससे बिलिंग में पारदर्शिता आयेगी. बाढ़ आदि समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को स्थानीय सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि पीड़ितों की सहायता की जा सके. नगर पंचायत की समस्या पर उन्होंने बताया कि कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मौके पर प्रमुख रश्मि कुमारी, जनसुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह, अशोक यादव आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जमीन मालिकों ने सूचना नहीं देने पर जतायी आपत्ति ताप बिजली घर निर्माण के लिए जमीन देने वालों के अधिकारों के लिए संघर्षरत सक्रिय संस्था किसान चेतना व उत्थान समिति के सदस्यों ने ताप बिजली घर निर्माण की जमीन का निरीक्षण करने की डीएम स्तर उनलोगों को सूचना नहीं देने को किसानों की अनदेखी बताया. समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि जब सरकार ही उनके घर आयी थी, तो उन्हें हमारी समस्याएं जाननी चाहिए थी. डीएम ने किया अनुजनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण डीएम ने एकचारी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर अनु जनजाति सह शिक्षा आवासीय बालक बालिका उवि खवासपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के हॉस्टल, संचालन व्यवस्था का जायजा लिया व भोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के मेस का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर मेस संचालन का दायित्व जीविका को सौंपा गया है. उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि, एसडीएम कहलगांव अशोक कुमार मंडल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें