भागलपुर: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी को लेकर महिलाओं को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या हुआ तय..
भागलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला कर्मियों की ड्यूटी को लेकर निर्देश दिए.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी अब प्रशासन ने तेज कर दी है. भागलपुर में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों की बैठक हुई. इसमें कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी शामिल हुए. कोषांग की अंतिम तैयारी की समीक्षा की गयी. वहीं चुनाव में महिला कर्मियों की ड्यूटी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जो निर्देश दिए हैं उससे महिला कर्मियों को राहत मिली है.
महिला कर्मियों की ड्यूटी को लेकर डीएम का निर्देश..
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 32,318 कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिला मतदानकर्मी जहां भी रहेंगी, कम से कम दो की संख्या में रहेंगी. साथ ही उन्हें शहरी क्षेत्र व उनके पदस्थापन स्थल के समीप के क्षेत्र में ड्यूटी लगायी जायेगी. पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मियों के लिए कम मतदाता वाले मतदान केंद्र का ही चयन किया जाये. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सात व 12 मार्च को मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है. चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही 18 हजार मतदानकर्मी का प्रशिक्षण तीन चरणों में कराया जायेगा.
ट्रेनिंग को लेकर निर्देश..
भागलपुर के डीएम ने कहा कि सभी कर्मी समय पर आये और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही जाये. इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र पर वीडियोग्राफी करायी जाये. उन्होंने कहा कि उनके प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली जाये और प्रशिक्षण के बाद एक प्रश्नावली सत्र भी रखा जाये, जिसके लिए प्रश्न पत्र तैयार कर लिये जायें. उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के झोला में मॉक पोल की प्रक्रिया व इवीएम के संबंध में विभिन्न जानकारी से संबंधित पेपर तैयार कर रख दिया जाये, ताकि समय पर काम आ सके.
ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर निर्देश..
बैठक में विधि-व्यवस्था कोषांग, मतपत्र कोषांग, इवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग व वाहन कोषांग की भी समीक्षा कि गयी. जिलाधिकारी ने सदर, नवगछिया व कहलगांव के एसडीओ को कहा कि रात्रि 10:00 बजे के बाद सुबह 6:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही 70 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजेगा.
सफाई कर्मी व सफाई वाहन के जरिए वोटरों को जागरूक कराने का निर्देश..
भागलपुर के डीएम ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के अंतर्गत सफाई कर्मी व सफाई वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता करायी जाये. इसके लिए प्रिंटेड जैकेट व मतदाता जागरूकता संबंधित जिंगल का प्रयोग किया जाये. बैठक में सुविधा, सुगम व समाधान एप की भी समीक्षा की गयी. बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.