21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व के मामले में पांचवें स्थान पर भागलपुर जिला

समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व की समीक्षा की. बताया गया कि राजस्व के मामले में अब भागलपुर जिला सातवें से ऊपर आ गया है. इसे पांचवां स्थान मिला है.

समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व की समीक्षा की. बताया गया कि राजस्व के मामले में अब भागलपुर जिला सातवें से ऊपर आ गया है. इसे पांचवां स्थान मिला है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारिज के 63 दिन से अधिक के लंबित सभी मामले को अति शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये, जो अब पांच प्रतिशत से घटकर 3.7% शेष बच गया है. साथ ही सर्टिफिकेशन के मामले को भी शीघ्र निपटने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जमाबंदी का आधार सीडिंग अंचलों में कैंप मोड में किया जाये. साथ ही तीनों भूमि सुधार उपसमाहर्ता जमाबंदी का सत्यापन शीघ्र करें. विभाग द्वारा लॉक की गयी जमाबंदी को अनलॉक कर उसका सत्यापन कर लें. अतिक्रमण वाद के संबंध में उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सभी अतिक्रमण को मुक्त करने के निर्देश दिये. तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को उक्त कार्यों का अनुश्रवण करते हुए फीडबैक लेकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें