केंद्रीय और जिला बल के साथ डीएम-एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, दिलाया सुरक्षा का भरोसा, अवांछितों को चेतावनी…

केंद्रीय और जिला बल के साथ डीएम-एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, दिलाया सुरक्षा का भरोसा, अवांछितों को चेतावनी...

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:31 PM

फ्लैग मार्च में शामिल हुए सिटी एसपी, डीडीसी, एसडीएम सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व डीएसपी

दुर्गा पूजा को लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर बनाये गये भव्य पूजा पंडाल और मेला आयोजनों को लेकर भागलपुर पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही मुस्तैदी से काम कर रही है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से निकाले गये फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हुए. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, सीनियर एसपी आनंद कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी डॉ के रामदास, सदर एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार, लाइन डीएसपी संजीव कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह, डीएसपी मुख्याल मो अयूब सहित शहर के विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों के साथ केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स, सीआइएटी जवान, जिला दंगा नियंत्रण पार्टी और सशस्त्र बल मौजूद थे.

फ्लैग मार्च भागलपुर पुलिस लाइन से शुरू हुई. जिसमें जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शहर के कई प्रशासनिक और पुलिस के पदाधिकारी भी इसमें सम्मिलित हुए. जहां जिलाधिकारी और एसएसपी ने कचहरी चौक से लेकर घूरन पीर बाबा चौक तक पैदल मार्च किया. इसके बाद वे लोग अपने वाहनों पर सवार होकर कंबाइंड बिल्डिंग, आदमपुर चौक, काली बाड़ी, दुर्गा बाड़ी, बूढ़ानाथ रोड होते हुए नाथनगर पहुंचे. जहां से फ्लैट मार्च की टीम हबीबपुर, मोजाहिदपुर, बबरगंज, कोतवाली थाना क्षेत्र, इशाकचक थाना क्षेत्र आदि इलाकों का भ्रमण करते हुए वापस पुलिस केंद्र में आकर समाप्त हुई. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान पूजा पंडाल, मूर्ति विसर्जन घाट, रावण दहन स्थल, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र सहित विधि व्यवस्था संधारण आदि का जायजा लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल वातावरण में संपन्न कराने के लिए तैयारी पूर्ण की गयी है.

कोट :

शहर में प्रशासन की तरफ से जितनी सुविधाएं मुहैया करायी जानी चाहिए वह करा दी गयी है. जिन जगहों पर कमी है वहां की जानकारी मिलने पर वहां भी सुविधाएं मुहैया करा दी जायेगी. शहर में पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान लोग कम से कम गाड़ियों का प्रयोग करें, पूजा पंडालों का भ्रमण कराने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था करायी गयी है. साथ ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है. – डा़ॅ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर.

दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तैयारी है. कचहरी चौक से नाथनगर तक फ्लैग मार्च केंद्रीय बल के साथ किया गया है. शहर को आठ सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में वरीय पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाइक गश्ती की व्यवस्था के साथ केंद्रीय बल और थाना की गश्ती पार्टी को भी लगाया गया है. सत्तमी से दशमी तक लगने वाले मेला और पूजा पंडाल आयोजन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रचारित की गयी है. सभी अनुरोध है कि प्रशासन ओर पुलिस को त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में भरपूर सहयोग करें. पुलिस-प्रशासन की ओर से जो भी प्रतिबंध लगाये गये हैं उसका पूर्ण अनुपालन करें. सभी नियमों का पालन करें. – आनंद कुमार, सीनियर एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version