भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने भागलपुर में कहा कि 15 अगस्त को सभी लोग अपने घर पर तिरंगा झंडा जरूर फहराएं. रविवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए रविवार से ही सभी प्रखंडों में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 13 अगस्त तक प्रसार-प्रसार करेंगे.14 अगस्त को पार्टी विभाजन-विभिषिका दिवस के रूप में मनायेगी.
दवा व्यवसायी बलराम केडिया व परिजनों से मिले
सांसद ने दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौशन केडिया की हत्या को दुखद बताया. उन्होंने घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से बात कर घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले जब एनडीए की सरकार नहीं थी भागलपुर में एके 47 व कार्बाइन चलती थी. एनडीए की सरकार बनने के बाद अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया गया. उन्होंने बताया कि बीस हजार करोड़ रुपये रेलवे की योजना व 60 हजार करोड़ सड़क अन्य योजना पर खर्च होगा. उन्होंने कहा कि पीरपैंती से कटरिया गंगा नदी पर रेल पुल बनेगा. बिहार के 174 विधानसभा सीट पर एनडीए ने लीड लिया था. प्रशांत किशोर की पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पूरे देश में तीन हजार दल पंजीकृत हैं. चुनाव लड़ने व पार्टी बनाने का सबको अधिकार है. तेजस्वी यादव के यात्रा निकाले जाने पर कहा कि वो यात्रा जरूर निकालें और जनता के बीच जाकर अपने पिता व मां के शासनकाल के बारे में बतायें. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, अभय वर्मन, ओम भास्कर सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है