दुकान में रखी सब्जियों को छूकर नहीं खरीदें
भागलपुर : भदौरिया फाउंडेशन के सचिव रविशंकर सिंह ने शहर के लोगों से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी के समय सावधानी बरते. सचिव ने कहा कि आदमपुर सब्जी मंडी में देखा गया कि लोग बारी-बारी से सब्जी को छूकर इसकी कीमत पूछ रहे हैं, तब इसे खरीद रहे. सब्जी को छूने की बजाय अंगुली […]
भागलपुर : भदौरिया फाउंडेशन के सचिव रविशंकर सिंह ने शहर के लोगों से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी के समय सावधानी बरते. सचिव ने कहा कि आदमपुर सब्जी मंडी में देखा गया कि लोग बारी-बारी से सब्जी को छूकर इसकी कीमत पूछ रहे हैं, तब इसे खरीद रहे. सब्जी को छूने की बजाय अंगुली से इशारा करे, तब विक्रेता इसे तौल कर दें.
उन्होंने जिला प्रशासन से माइकिंग कराने की मांग की, जिसमें लोगों से सब्जी मंडी में हाथों से सब्जियों को छूकर खरीदने से मना किया जाये. सब्जी मंडी एक ऐसी जगह है, जहां लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आते हैं.